एलन के ओमप्रकाश को आल इंडिया रैंक-1, टॉप-100 में एलन के 33 स्टूडेंट्स
कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से घोषित जेईई-मेन 2025 के रिजल्ट में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। अब तक देखे गए परिणामों में टॉप-100 रैंक में एलन के 33 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की। इनमें 300/300 अंक लाने वाले एलन कोटा क्लासरूम स्टूडेंट ओमप्रकाश बेहरा ने ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त की है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ नितिन कुकरेजा ने एलन के इन शानदार परिणामों पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि एलन ने मेडिकल, इंजीनियरिंग और जुनियर लेवल की परीक्षाओं में उत्कृष्ट शैक्षणिक परिणामों की अपनी महान परंपरा को क़ायम रखा है। चाहे वह कोटा हो, या दूसरे शहरों के सेंटर या डिजिटल कोर्स हों, एलन के परिणाम सबसे आगे है।
उन्होंने एलन टीम पर पूरा विश्वास जताते हुए कहा कि स्टूडेंट्स हित सर्वोपरि रखना प्रथम उद्देश्य हैं। एनटीए की ओर से जारी परिणामों में ओवरऑल 100 परसेंटाइल स्कोर पर एलन कोटा के ओमप्रकाश बेहरा को आल इंडिया रैंक-1, सक्षम जिंदल ने एआईआर-10, अर्नव सिंह ने एआईआर-11, राजित गुप्ता ने एआईआर-16, मोहम्मद अनस ने एआईआर-17, लक्ष्य शर्मा-एआईआर-22 हासिल की है। एलन डिजिटल के ऑनलाइन लाइव क्लासरूम कोर्स के स्टूडेंट अरित्रों रॉय ऑल इंडिया रैंक 51 पर रहे।
अब तक देखे गए परिणामों में टॉप-100 में 33 स्टूडेंट्स एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से हैं। 26 क्लासरूम कोर्स से हैं तथा 7 स्टूडेंट्स डिस्टेंस लर्निंग व ऑनलाइन टेस्ट सीरिज के माध्यम से एलन से जुड़े हैं। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी एलन क्लासरूम स्टूडेंट नीलकृष्णा ऑल इंडिया रैंक -1 पर थे।
एलन ऑनलाइन टेस्ट सीरीज की छात्रा देवदत्ता माझी ने भी 300/300 अंक हासिल कर आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है।
टॉपर्स इंटरव्यू
कोटा में कंटेंट और कम्पिटिशन दोनों बेस्ट हैः ओमप्रकाश बेहरा

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के ओमप्रकाश बेहरा ने जेईई मेन अप्रैल सेशन में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर देश में टॉप किया है। इससे पूर्व ओमप्रकाश ने जेईई मेन जनवरी सेशन में परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक हासिल किए हैं। ओमप्रकाश ने बताया कि मुझे इंजीनियर तो बनना था लेकिन 10वीं क्लास तक नहीं था कि इसके लिए क्या करना पड़ता है। जेईई जैसा भी कोई एग्जाम होता है, इसका पता भी नहीं था। भुवनेश्वर में पढ़ाई के दौरान टीचर्स ने इस एग्जाम के बारे में बताया और बोला कि इसकी तैयारी के लिए कोटा से बेस्ट जगह नहीं है।
ओमप्रकाश ने बताया कि कोटा में कंटेंट और कम्पिटिशन दोनों बेस्ट है। पहले जेईई मेन और अब एडवांस्ड की तैयारी के दौरान मैं टीचर्स की गाइडलाइंस ही फॉलो कर रहा हूं, क्योंकि एलन के टीचर्स और स्टडी मटीरियल परफेक्ट हैं फेकल्टीज को इन परीक्षाओं का बड़ा अनुभव है। जेईई मेन के लिए मुख्यतया एनसीईआरटी सिलेबस पर फोकस किया। मेरा सक्सेस का फंडा ये है है कि जो हो चुका है उस पर ध्यान देने की जगह जो हो रहा है, उस पर ध्यान दूं।
मेरे पास फोन नहीं है, क्योंकि मेरा मानना है कि इससे ध्यान भटकता है। फिलहाल जेईई एडवांस्ड की तैयारी में जुटा हुआ हूं। रोजाना लगभग 8 से 9 घंटे सेल्फ स्टडी करता हूं। आईआईटी मुम्बई की सीएस ब्रांच से बीटेक करना चाहता हूं। ओडिशा के भुवनेश्वर निवासी तीन साल से एलन कोटा के रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट ओमप्रकाश ने 10वीं कक्षा 92 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है। ओमप्रकाश को नोवल्स पढ़ना पसंद है। ओमप्रकाश की सफलता में उसकी मेहनत के साथ-साथ माता-पिता का समर्पण भी है।

