नई दिल्ली। JEE Main Result 2025 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज 17 अप्रैल को जेईई मेन 2025 सेशन 2 की फाइनल आंसर की jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दी है। एनटीए की ओर से जेईई मेन बीई बीटेक सेशन 2 रिजल्ट की संभावित तिथि आज 17 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। अब कभी भी जेईई मेन रिजल्ट घोषित हो सकता है।
अभ्यर्थी जेईई मेन रिजल्ट एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर चेक कर सकेंगे। अधिक उम्मीदवार होने के चलते इस बार जेईई मेन कटऑफ हाई रहने के आसार हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक सामान्य श्रेणी का कटऑफ 93 से 95 प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद है, जो लगभग 300 में से 85-90 अंकों के बराबर है। एनटीए जेईई मेन सेशनल 2 का बीई बीटेक पेपर-I का आयोजन 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल, 2025 को देश भर के 285 शहरों और भारत के बाहर 15 शहरों में स्थित 531 केंद्रों पर हुआ था। पेपर-2 परीक्षा 9 अप्रैल, 2025 को आयोजित की गई थी।
नतीजों के इंतजार के बीच जेईई मेन सेशन-2 की प्रोविजनल आंसर-की पर विवाद खड़ा हो गया है। एनटीए ने 10 अप्रैल को मॉडल उत्तर जारी किया था। इसके बाद शिक्षक और छात्रों का आरोप है कि जारी मॉडल उत्तर में 25 से 28 प्रतिशत प्रश्न गड़बड़ हैं। एनटीए जेईई मेन 2025 के दूसरे सत्र की परीक्षा में 12 प्रश्न पहले ही हटा चुकी है। परीक्षा देने वाले हर उम्मीदवार को इन हटाए गये हर प्रश्न के लिए चार अंक दिये हैं।
यानी सभी उम्मीदवारों को 48 अंक दिये गये हैं। इसके बाद अब नौ प्रश्नों को लेकर छात्र और विशेषज्ञ चिंता जता रहे हैं। ऐसे में कुल 21 प्रश्नों के हटाने की उम्मीद है। परीक्षा में कुल 90 सवाल होते हैं जिनमें से 75 अटेम्प्ट करने होते हैं। इनमें से अगर 21 सवाल हटाकर उम्मीदवारों को 4-4 अंक बांट दिये जायें तो प्रतियोगिता की गुंजाइश खत्म हो जाती है। इस तरह 28 फीसदी सवाल ड्रॉप होंगे यानी एक चौथाई से भी ज्यादा सवालों के लिए सभी को अंक बांट दिये जायेंगे।
जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट ऐसे चेक करें-
- 1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।
- 2. अब आपको होम पेज पर दिए गए लिंक JEE Main 2025 परीक्षा आंसर की पर क्लिक करना होगा।
- 3. इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा।
- 4. इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।
- 5. अब आप के सामने एक नई विंडों ओपन हो जाएगी और आपकी स्क्रीन पर आंसर की आ जाएगी।
- 6. अब आप ध्यान से आंसर की पीडीएफ को चेक करें।
- 7. अब आप जेईई मेन 2025 परीक्षा की आंसर की पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।

