कोटा। JEE Main 2023: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2023 (JEE Main 2023) की आवेदन प्रक्रिया जारी है। अब तक करीब 5 लाख 70 हजार विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी है। परीक्षा 24 से 31 जनवरी के बीच 14 शिफ्टों में होगी।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया- आईआईटी-एनआईटी प्रवेश बोर्ड पात्रता को लेकर अभी तक कोई स्पष्टीकरण एनटीए (NTA) और आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) ने जारी नहीं किया गया।
इधर, विद्यार्थी लगातार किसी न किसी माध्यम से सरकार के समक्ष अपनी बात रखने की कोशिश कर रहे है। कोर्ट की शरण लेने का प्रयास भी किया गया है लेकिन इसके बावजूद भी कोई स्पष्टीकरण नहीं आने के चलते स्टूडेंट्स असमंजस में हैं। इसी वजह से बड़ी संख्या में ऐसे विद्यार्थी अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, जिनकी बोर्ड पात्रता दी गई बोर्ड पात्रता के अनुरूप नहीं है।
आहूजा ने बताया कि सबसे बड़ा सवाल यह आ रहा है कि आवेदन के दौरान स्टूडेंट्स 12वीं बोर्ड की मांगी गई जानकारी में क्या लिखें, इसमें तीन तरह के स्टूडेंट्स उलझन में है, जिनकी बोर्ड पात्रता 75 प्रतिशत नहीं है, इम्प्रूवमेंट के लिए आवेदन कर चुके हैं या फिर बोर्ड इम्प्रूवमेंट के आवेदन करने से चूक गए हैं। इसकी अलावा बड़ी संख्या में स्टेट बोर्ड के स्टूडेंट्स भी आवेदन करने में हिचकिचा रहे हैं, क्योंकि उन्हें पिछले दो वर्षों की बोर्ड की टॉप-20 पर्सेन्टाइल की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
ऐसे में कहीं ऐसा न हो कि 12 जनवरी तक आयोजक संस्थाओं द्वारा बोर्ड पात्रता संबंध में कोई जानकारी नहीं दी जाए और बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स आवेदन करने से ही चूक जाएं।उनके जेईई-मेन एवं एडवांस्ड के आधार पर आईआईटी-एनआईटी के अतिरिक्त मिलने वाले कॉलेजों में प्रवेश के रास्ते भी बंद हो जाएं।

