Jee Main: सुबह कैमेस्ट्री, फिजिक्स मोडरेट व मैथ्स लेन्दी, शाम को ओवर ऑल संतुलित

0
8

जेईई-मेन पेपर एनालिसिस दूसरे दिन की परीक्षा

कोटा। JEE Main Paper Analysis Day 2: बीई-बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के पहले सेशन जेईई मेन-जनवरी 2026 जारी है। दूसरे दिन की परीक्षा गुरुवार को हुई। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड कोटा के प्रसीडेंट विनोद कुमावत ने बताया कि स्टूडेंट्स के फीडबैक के आधार पर पेपर का एनालिसिस किया गया है।

विद्यार्थियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दूसरे दिन सुबह की पारी में मध्यम से कठिन स्तरीय रहा। कैमिस्ट्री पिछले पेपर की तुलना में कठिन तथा लेन्दी रही। जिसको करने में स्टूडेंट्स को समय ज्यादा लगा। जबकि शाम की पारी में पेपर बैलेंस्ड रहा। जिसमें कैमिस्ट्री तथा फिजिक्स में एनसीईआरटी लैब मैन्युअल से भी प्रश्न पूछे गए।

कैमेस्ट्री
सुबह की पारी में कैमेस्ट्री का पेपर हमेशा की अपेक्षा कठिन रहा। इनऑर्गेनिक तथा ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री के प्रश्नों ने स्टूडेंट्स को उलझाए रखा। फिजीकल कैमिस्ट्री के पेपर की कैलकुलेशन भी कठिन रही। पहली पारी में इनऑर्गेनिक से 28 प्रतिशत एवं ऑर्गेनिक तथा फिजीकल कैमिस्ट्री से 36-36 प्रतिशत प्रश्न कवर किए गए थे। पेपर में 11वीं कक्षा के सिलेबस से 28 प्रतिशत एवं 12वीं कक्षा के सिलेबस से 72 प्रतिशत प्रश्न पूछे गए। शाम की पारी में पेपर तुलनात्मक आसान रहा। जिसमें इनआॅर्गेनिक, आॅर्गेनिक तथा फिजीकल कैमिस्ट्री का वेटेज लगभग समान रहा।

फिजिक्स
सुबह की पारी में फिजिक्स का पेपर मोडरेट था। विद्यार्थियों ने आसानी से सॉल्व किया। इलेक्ट्रोडायनेमिक्स, मैकेनिक्स, मॉडर्न वेव, मैग्नेटिज्म, ज्योमेट्री ऑप्टिक्स तथा हीट एंड थर्मोडायनेमिक्स से पूछे गए। पेपर में 11वीं कक्षा के सिलेबस से 44 प्रतिशत एव 12वीं कक्षा के सिलेबस से 56 प्रतिशत प्रश्न पूछे गए। शाम की पारी में पेपर मध्यम से कठिन स्तरीय रहा। क्योंकि इसमें कैलकुलेशन रही। टाॅपिक्स का वेटेज लगभग सुबह की पारी जैसा रहा।

मैथ्स
सुबह की पारी में मैथ्स का पेपर मध्यम स्तरीय एवं लेन्दी था। एलजेब्रा तथा कैलकुलस से 32-32 प्रतिशत तथा शेष प्रश्न वेक्टर थ्री डी, ट्रिग्नोमेट्री तथा कॉर्डिनेट ज्योमेट्री से पूछे गए। शाम की पारी का पेपर कठिन तथा लेन्दी रहा। जिसमें 11वीं कक्षा के सिलेबस से 44 प्रतिशत एवं 12वीं कक्षा के सिलेबस से 56 प्रतिशत प्रश्न पूछे गए।