कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन-2020 सितम्बर का परिणाम शुक्रवार देर रात 11 बजे को जारी कर दिया। एनटीए द्वारा परिणामों में सिर्फ स्टेट टाॅपर्स व 100 पर्सेन्टाइल ही जारी किए गए।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि विभिन्न मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन परिणामों में सभी स्टेट के 55 टाॅपर स्टूडेंट्स की सूची जारी की गई। इसमें 24 स्टूडेंट्स ऐसे थे जिन्होंने 100 पर्सेन्टाइल प्राप्त किए। इसमें राजस्थान के 4 टाॅपर्स शामिल हैं, जो कि अखिल अग्रवाल, अखिल जैन, पार्थ द्विवेदी और आर मुहिन्द्र हैं। ये चारों एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम स्टूडेंटस हैं। इसके अलावा स्टेट वाइज फीमेल स्टूडेंट टाॅपर्स की सूची भी जारी की गई, जिसमें 38 छात्राएं शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि जेईई-मेन की जनवरी व सितम्बर परीक्षाओं के परिणामों के आधार पर संयुक्त रूप से आल इंडिया रैंक भी जारी की जानी है, जिनमें से टाॅप ढाई लाख स्टूडेंट्स जेईई-एडवांस्ड में शामिल होंगे। यह परीक्षा 27 सितम्बर को होगी, जिसके रजिस्ट्रेशन 12 सितम्बर से शुरू हो रहे हैं। इसका शेड्युल जोसा द्वारा जारी कर दिया गया है। ऐसे में जल्द ही आल इंडिया रैंक भी जारी की जा सकती है। जेईई-मेन सितम्बर में इस वर्ष 8 लाख 58 हजार 273 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। यह ऑनलाइन परीक्षा 12 शिफ्टों में जारी की गई थी।
ऐसे जारी होगी आल इंडिया रैंक
ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जनवरी व सितम्बर दोनों परीक्षाएं दी हैं, उन विद्यार्थियों का जनवरी-सितम्बर के जारी किए गए एनटीए स्कोर में से उच्चतम एनटीए स्कोर के आधार पर आल इंडिया रैंक जारी की जाएगी। यदि दो विद्यार्थियों का रैंक निकालने में उपयोग में लाया गया उच्चतम एनटीए स्कोर समान रहता है तो दोनों विद्यार्थियों की मैथ्स का एनटीए स्कोर, उसके बाद फिजिक्स का एनटीए स्कोर, ये दोनों स्कोर भी समान रहने पर कैमेस्ट्री का एनटीए स्कोर मिलाया जाएगा। तीनों विषयों के एनटीए स्कोर समान रहने की स्थिति में जिसकी आयु अधिक होगी उसे हायर रैंक दी जाएगी। इसके साथ ही जेईई-मेन सितम्बर के जारी किए गए परिणामों में एडवांस्ड देने की पात्रता कटऑफ भी 7 डेसीमल एनटीए स्कोर के रूप में जारी की जाएगी। जेईई-मेन के आधार पर सभी श्रेणियां मिलाकर शीर्ष ढाई लाख विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड देने के पात्र होंगे, जिसमें सामान्य श्रेणी के 1, 01,250, सामान्य ईडब्ल्यूएस के 25 हजार, ओबीसी के 67500, एससी के 37500 तथा एसटी के 18750 विद्यार्थी शामिल हैं।
ये हैं लाॅकडाउन के असली चैम्पियंस
लाॅकडाउन में चार बार किया एडवांस्ड का रिवीजन: पार्थ द्विवेदी
जेईई मेन: 100 एनटीए स्कोर
राजस्थान के भरतपुर निवासी पार्थ द्विवेदी ने जेईई मेन्स में 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किए हैं। पार्थ ने जेईई मेन्स जनवरी में 100 पर्सेन्टाइल प्राप्त कर राजस्थान टाॅप किया है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट में पार्थ पिछले तीन साल से संस्थान में अध्ययनरत है। पार्थ ने बताया कि जनवरी मेन्स के बाद एडवांस्ड का इंतजार था लेकिन लाॅकडाउन की वजह से सब कुछ बदल गया। परीक्षाएं आगे खिसकती गई लेकिन मैंने घर जाने की जगह कोटा रुकने का फैसला किया। क्योंकि यहां हाॅस्टल में होम आईसोलेशन की श्रेष्ठ सुविधा एवं सुरक्षित माहौल है। यही वजह है कि छह माह के अतिरिक्त समय में जेईई एडवांस्ड के सिलेबस का चार बार रिवीजन कर चुका हूं। रोजाना टारगेट लेकर पढ़ाई करता था। डाउट होने पर एलन के टीचर्स ने Online हेल्प लेता था। अब एडवांस्ड की परीक्षा का इंतजार है। कोटा आने से पहले मैं ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री से काफी घबराता था। यहां एलन के टीचर्स का सपोर्ट मिला और अब सब्जेक्ट में अच्छा कमांड हो चुका है। फिजिक्स मेरा फेवरेट सब्जेक्ट है। गिटार बजाना और मूवी देखना पसंद है। पिता विनीत द्विवेदी रेलवे में अधिकारी हैं जबकि मां नीति द्विवेदी लखनऊ में एडिशनल एसपी हैं। मेरा अगला लक्ष्य जेईई एडवांस्ड क्रेक कर आईआईटी मुम्बई की सीएस ब्रांच में एडमिशन लेना है। मैं आईआईटी के बाद देश के लिए कुछ करना चाहता हूं।
चुनौती को अवसर में बदला: अखिल जैन
जेईई मेन- 100 एनटीए स्कोर
कोटा विज्ञान नगर निवासी अखिल जैन ने जेईई मेन में 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किए हैं। अखिल ने बताया कि जेईई एडवांस्ड की परीक्षा की पूरी तैयारी थी लेकिन लाॅकडाउन लग गया। कब परीक्षा होगी, कब रिजल्ट आएगा, इन सबको लेकर अनिश्चितता का माहौल था। किसी भी स्टूडेंट के लिए यह समय काफी चुनौती भरा होता है लेकिन, मैंने इसे अवसर में बदला। परीक्षा की तैयारी पूरी थी इसलिए रोजाना की पढ़ाई का समय कुछ कम कर खुद को समय दिया। एक्सरसाइज करता था। सुबह-शाम घूमने भी जाता था। दोस्तों को भी मोटिवेट किया कि पाॅजिटिविटी के साथ मेहनत करते रहो, ये समय जल्द निकल जाएगा। लाॅकडाउन के समय मैंने करीब चार बार जेईई एडवांस्ड का रिवीजन किया है। मैंने एलन के नोट्स एवं फैकल्टी की गाइडलाइंस के अनुसार परीक्षा की तैयारी की। रीक्रिएशन के लिए कभी-कभी बैडमिंटन खेलता हूं। फिलहाल मेरा अगला टारगेट जेईई एडवांस्ड क्रेक करना है। पिता मनीष जैन व्यापारी एवं मां नीतिका जैन गृहिणी है।
धैर्य रखकर मेहनत करता गया: अखिल अग्रवाल
जेईई मेन सितंबर- 100 एनटीए स्कोर
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट जयपुर के छात्र अखिल अग्रवाल ने जेईई मेन सितंबर की रिजल्ट में 100 एनटीए स्कोर प्राप्त राजस्थान में टाॅप किया है। अखिल इससे पूर्व जेईई मेन जनवरी में 99.98 परसेन्टाइल स्कोर कर चुका था लेकिन जिद थी कि मेन्स में 100 एनटीए स्कोर प्राप्त नहीं किया तो एडवांस्ड जैसी परीक्षा को कैसे क्रेक करूंगा। जेईई मेन अप्रैल की तैयारी में जुटा हुआ था लेकिन लाॅकडाउन लग गया और परीक्षाएं आगे खिसक गई। अखिल ने बताया यह समय काफी चुनौतीपूर्ण था लेकिन मैंने धैर्य रखा और इस अतिरिक्त समय का सदुपयोग किया। कमजोर टाॅपिक्स को एलन की फैकल्टीज की मदद से मजबूत किया। काफी बार टेस्ट पेपर्स साॅलव कर प्रेक्टिस की। एलन से उपलब्ध कराए स्टडी मैटेरियल और एलन के टीचर्स की वजह से यह उपलब्धि हासिल कर सका हूं। जेईई मेन सितंबर के साथ-साथ एडवांस्ड की तैयारी भी जारी थी। अब एडवांस्ड को क्रेक कर आईआईटी मुम्बई की सीएस ब्रांच में एडमिशन लेकर अपना और मम्मी-पापा का सपना पूरा करना है। पापा अशोक अग्रवाल व्यापारी एवं मां सविता अग्रवाल गृहिणी है।

