JEE Advanced 2025 का स्कोरकार्ड जारी, सीधे लिंक से करें डाउनलोड

0
12

नई दिल्ली। JEE Advanced 2025 Scorecard Download: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), कानपुर की ओर से आज 17 जुलाई 2025 को आधिकारिक तौर पर जेईई एडवांस्ड 2025 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है।

परीक्षा में शामिल छात्र अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई एडवांस्ड 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और मोबाइल नम्बर डालकर लॉग इन करना होगा। आईआईटी कानपुर की ओर से जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट 2 जून को जारी किया गया था।

IIT, NIT, IIIT व JFTI में दाखिले के लिए जोसा काउंसलिंग राउंड-6 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट josaa.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

जेईई एडवांस्ड 2025 का पेपर 18 मई 2025 को आयोजित किया गया था। परीक्षा दो सत्रों में तीन घंटे के लिए आयोजित की गई थी। पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया गया था।

परीक्षा में तीन घंटे की अवधि के दो पेपर (पेपर 1 और पेपर 2) शामिल थे। दोनों पेपरों में उपस्थित होना छात्रों के लिए अनिवार्य था। जेईई एडवांस 2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी। जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा में करीब 1.87 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए।

JEE Advanced 2025 Scorecard Download

कैसे चेक करें स्कोरकार्ड

  1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा।
  2. इसके बाद कैंडिडेट को होम पेज पर जेईई एडवांस्ड 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और मोबाइल नम्बर डालकर लॉग इन करना होगा।
  4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड ओपन हो जाएगा।
  5. अब आप अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लीजिए।
  6. भविष्य के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंट आउट लेना न भूलें।