नई दिल्ली। IIT JAM Admit Card 2026 : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM 2026) के लिए आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in या joaps.iitb.ac.in पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। प्रवेश परीक्षा 15 फरवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी और परिणाम मार्च में जारी किया जाएगा।
IIT JAM Admit Card 2026 Download Link
JAM 2026 परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी
- परीक्षा की तारीख: JAM 2026 का आयोजन 15 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
- परीक्षा : JAM स्कोर का उपयोग 22 IITs में लगभग 3,000 स्नातकोत्तर (Postgraduate) सीटों को भरने के लिए किया जाएगा।
- परीक्षा सत्र: परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी।
- पहला सत्र: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
- दूसरा सत्र: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
टेस्ट पेपर: परीक्षा सात विषयों में आयोजित की जाएगी। बायोटेक्नोलॉजी (BT), केमिस्ट्री (CY), इकोनॉमिक्स (EN), जियोलॉजी (GG), मैथमेटिक्स (MA), मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स (MS), और फिजिक्स (PH)।
एडमिट कार्ड पर डिटेल्स की जांच
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे उस पर अंकित सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें। इसमें आपका नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख, शिफ्ट का समय और परीक्षा केंद्र का पूरा पता दिया गया होगा। इसके साथ ही अपनी फोटो और सिग्नेचर का मिलान भी कर लें। यदि एडमिट कार्ड में कोई गलती नजर आती है, तो तुरंत संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें।
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको होम पेज पर ‘IIT JAM Admit Card 2026’ एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना ईमेल पता और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
- अब आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।
- परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
एडमिट कार्ड में लिखी इन जानकारियों को जरूर चेक करें-
- परीक्षा का नाम
- परीक्षा सेंटर का पता
- परीक्षा का समय
- परीक्षा की तिथि
- उम्मीदवार का नाम
- उम्मीदवार की जन्मतिथि
- उम्मीदवार की फोटो और सिग्नेचर
- परीक्षा के लिए गाइडलाइंस
- परीक्षा के विषय
- परीक्षा सेंटर पर पहुंचने का समय

