नई दिल्ली। iQOO कंपनी ने अपने भारतीय कस्टमर्स के लिए नए स्मार्टफोन iQOO Neo 7 5G को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह फोन 16 फरवरी, 2023 को पेश किया जाएगा। कंपनी ने भारत में लॉन्च की तारीख की आधिकारिक तौर घोषणा कर दी है। इसे अमेजन इंडिया के माध्यम से बेचा जाएगा।
कई मीडिया रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि लॉन्च इवेंट से पहले गीकबेंच पर iQOO Neo 7 5G इंडिया मॉडल देखा गया है। इस डिवाइस का मॉडल नंबर I2214 है, जो कि वही मॉडल है जिसे पहले BIS और ब्लूटूथ SIG पर लिस्ट किया गया था।
बता दें कि iQOO Neo 7 मॉडल को चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है। भारत में आने वाला वर्जन iQOO Neo 7 रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार iQOO Neo 7 5G मॉडल के स्पेसिफिकेशंस चीन में लॉन्च हुए iQOO Neo 7 SE के समान ही हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर डिवाइस को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर के साथ लिस्ट किया गया है । आइये इसके अन्य फीचर के बारे में जानते हैं।
संभावित फीचर्स: iQOO Neo 7 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। वहीं अगर प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में MediaTek Dimensity 8200 के साथ 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज हो सकता है।
कैमरा सेटअप: iQOO Neo 7 5G के इंडिया वेरिएंट में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 64MP प्राइमरी सेंसर, 2MP पोर्ट्रेट और 2MP मैक्रो लेंस हो सकता है। इस फोन में 16MP के फ्रंट कैमरा भी हो सकता है।
बैटरी: फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी दी जाएगी।

