नई दिल्ली। iQOO कंपनी इंडियन मार्केट में अपने एक और नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम iQOO Neo 10R 5G है। फोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है।
इसी बीच टिपस्टर पारस गुगलानी ने आइकू के इस नए फोन की लॉन्च टाइमलाइन और इंडियन प्राइस रेंज को लीक करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। टिपस्टर ने X पोस्ट में कहा कि नियो 10R 5G इंडियन मार्केट में फरवरी में एंट्री कर सकता है।
फीचर्स
टिपस्टर पारस गुगलानी के अनुसार इस फोन का मॉडल नंबर I2221 है। X पोस्ट में टिपस्टर ने कहा कि यह फोन 6.78 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाला होगा। गुगलानी के अनुसार फोन 8जीबी+256जीबी और 12जीबी+256जीबी वेरिएंट में आएगा। एक पिछली रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में भी आ सकता है।
प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 दे सकती है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे सकती है। इनमें 50 मेगापिक्सल के Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 6400mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। दावा किया जा रहा है कि फोन दो कलर ऑप्शन- ब्लू वाइट स्लाइस और लूनर टाइटेनियम में आएगा। आइकू का यह फोन 30 हजार रुपये से कम की कीमत वाला हो सकता है।

