नई दिल्ली। आइकू का नया फोन लॉन्च हुआ है। कंपनी के इस नए फोन का नाम iQOO 15 है। यह फोन अभी चीन में लॉन्च हुआ है। आइकू ने इस फोन का Honor of Kings 10th Anniversary Collector’s Edition भी लॉन्च किया है। आइकू 15 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है।
चीन में फोन की शुरुआती कीमत 4199 युआन (करीब 51780 रुपये) है। फोन की सेल चीन में शुरू हो गई है। यह डिवाइस भारत में नवंबर में लॉन्च होने वाला है। आइकू 15 में कंपनी 7000mAh की बैटरी, 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग और Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ IP68 + IP69 वॉटरप्रूफ रेटिंग भी दे रही है। आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के बारे में।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 3168×1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.85 इंच का 2K+ कर्व्ड सैमसंग M14 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डॉल्बी विजन सपोर्ट वाले इस फोन के डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 6000 निट्स का है। यह फोन 16जीबी तक की LPDDR5X Ultra Pro रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दे रही है, जो Q3 गेमिंग चिप के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी OIS सेंसर के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन की बैटरी 7000mAh की है, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में कंपनी 40 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी दे रही है।
बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 16 पर बेस्ड Origin OS 6.0 पर काम करता है। फोन में कंपनी IP68 + IP69 वॉटरप्रूफ रेटिंग भी दे रही है। दमदार साउंड के लिए आपको इस फोन में स्टीरियो स्पीकर्स के साथ Hi-Fi ऑडियो भी मिलेगा।

