IPL Mini Auction: कैमरून सबसे महंगा विदेशी क्रिकेटर, 25.20 करोड़ रुपये में बिका

0
6

नई दिल्ली। Cameron Green IPL 2026 Team:अबू धाबी के एतिहाद एरिना स्टेडियम में आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर सबकी नजरें थीं। ग्रीन महंगे भी बिके हैं। उनको कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीद लिया है।

कोलकाता ने ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा। बता दें कि कैमरून ग्रीन आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्ल और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच जमकर बिडिंग वॉर हुई। लेकिन, अंत में जीत केकेआर की हुई।

26 साल के कैमरून ग्रीन ने आईपीएल में 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए डेब्यू किया था। उसके बाद से अब तक उन्होंने 29 मैच खेले हैं और 707 रन बनाए हैं। उनके नाम आईपीएल में 1 शतक और 2 फिफ्टी भी हैं।

ग्रीन ने आईपीएल में 16 विकेट झटके हैं। कैमरून ग्रीन मुंबई इंडिंयस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल 2025 में चोटिल होने की वजह से कैमरून ग्रीन खेल नहीं पाए थे।

कैमरून ग्रीन को मिलेंगे 18 करोड़
भले ही कैमरून ग्रीन 25.20 करोड़ रुपये में बिके हैं। लेकिन, उनको 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे। आईपीएल के नियमों के मुताबिक, किसी भी विदेशी प्लेयर को 18 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं मिलेंगे।आईपीएल के नियमों के मुताबिक, 18 करोड़ विदेशी प्लेयर्स की हाइएस्ट सैलरी रहेगी। बता दें कि कैमरून ग्रीन के बचे हुए 7.20 करोड़ रुपये बीसीसीआई वेलफेयर फंड में जाएंगे।

कैमरून ग्रीन का इंटरनेशनल करियर
कैमरून ग्रीन ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 34 टेस्ट, 31 वनडे और 21 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में ग्रीन ने 1634 रन बनाए हैं और 36 विकेट लिए हैं। वनडे में 782 रन बनाए और 20 विकेट लिए। वहीं टी20 में कैमरून ग्रीन ने 521 रन बनाए और 12 विकेट लिए।