iPhone 16 Pro पर 20 हजार रुपये सस्ता, ऑफर खत्म होने तक मौका

0
37

नई दिल्ली। Apple ने बीते दिनों अपनी iPhone 17 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं। हालांकि, अगर आप नया iPhone लेने की सोच रहे हैं, तो उससे पहले जरूर एक बार iPhone 16 Pro पर मिल रही डील चेक करनी चाहिए। प्रीमियम फोन पर अब 19,910 रुपये की छूट मिल रही है।

खास डिस्काउंट
खास ऑफर ना Amazon दे रहा है, ना Flipkart, बल्कि Big Basket पर iPhone 16 Pro पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। फोन की कीमत 1,19,900 रुपये रखी गई थी, लेकिन अब यह 99,990 रुपये में लिस्टेड है। यानी, लगभग 20,000 रुपये की सीधी बचत हो रही है। सबसे खास बात ये है कि Big Basket इसे कुछ जगहों पर केवल 20 मिनट में डिलीवरी कर रहा है।

Big Basket पर चल रहे इस ऑफर के साथ आपको चुने हुए क्रेडिट कार्ड्स पर बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा। साथ ही, आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज में देकर एक्सट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं, जो आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। इस तरह, ये ऑफर फेस्टिव सीजन के बाद भी आपको एक बेस्ट डील दिला सकता है।

स्पेसिफिकेशंस
Apple ने 2024 में iPhone 16 Pro को लॉन्च किया था। इसमें पावरफुल A18 Pro चिप मिलता है, जिसमें 6-कोर CPU (2 परफॉर्मेंस + 4 एफिशियंसी कोर), 6-कोर GPU और 16-कोर Neural Engine शामिल है, जो AI बेस्ड टास्क को और फास्ट और स्मूद बनाता है। इसमें 6.3 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ बेहद धांसू विजुअल एक्सपीरियंस देता है।

iPhone 16 Pro की कैमरा क्वालिटी भी बेहतरीन है। इसमें 8MP मेन लेंस, 48MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 5x ऑप्टिकल टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फ्रंट में आपको 12MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिसमें f/1.9 अपर्चर, ऑटोफोकस और Smart HDR 5 का सपोर्ट है। इससे फोटो और वीडियो दोनों ही बेहतरीन डिटेल और नेचुरल कलर के साथ आते हैं।