iPhone का यह मॉडल 32 हजार रुपये सस्ता, जानिए कीमत और ऑफर्स

0
19

नई दिल्ली। कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल सितंबर, 2025 में iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, अगर आपका बजट थोड़ा कम है और आप नया आईफोन खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए iPhone 14 एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है।

इस समय Flipkart पर यह फोन भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है और बैंक या एक्सचेंज ऑफर्स के जरिए आप इसे और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

iPhone 14 पर ऑफर्स
iPhone 14 का 128GB वेरिएंट फिलहाल Flipkart पर 49,999 रुपये में उपलब्ध है, जबकि इसका लॉन्च प्राइस 79,900 रुपये था। यानी यह फोन इस समय 32,151 रुपये सस्ता मिल रहा है। अगर आप Axis Bank के कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 2,250 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल सकता है, जिससे इसका इफेक्टिव प्राइस 47,749 रुपये हो जाएगा।

इतना ही नहीं, अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है तो उसे एक्सचेंज कर आप 41,000 रुपये तक की एक्सट्रा बचत कर सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की हालत और मॉडल पर निर्भर करती है।

स्पेसिफिकेशंस
iPhone 14 में 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जो 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2532×1170 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आती है। इस डिवाइस में Apple का Hexa-core A15 Bionic चिपसेट दिया गया है, जो परफॉर्मेंस के मामले में दमदार माना जाता है। iPhone 14 फिलहाल iOS 18 पर रन करता है, जो यूजर को नए फीचर्स और बेहतर सिक्योरिटी देता है।