Investment: गोल्ड ETF ने 3 साल में 23% तक रिटर्न दिया, जून में 6 गुना बढ़ा निवेश

0
17

नई दिल्ली। Gold ETF Investment: जून 2025 में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (Gold Exchange Traded Funds) में निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी देखने को मिली। AMFI द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस कैटेगरी में नेट इनफ्लो 6 गुना बढ़कर ₹2,080.85 करोड़ हो गया।

मई में गोल्ड ईटीएफ में महज ₹291.91 करोड़ का निवेश आया था। एक्सपर्ट्स ने कहा कि सोने की कीमतों में तेजी के चलते गोल्ड ईटीएफ की ओर निवेशकों का रुझान बढ़ा है। पिछले 3 साल में गोल्ड ईटीएफ ने निवेशकों को लगभग 23% तक का रिटर्न दिया है। दिलचस्प बात यह है कि बाजार में उपलब्ध सभी गोल्ड ईटीएफ ने 22% से ज्यादा रिटर्न दिया है।

3 साल में दिया 23% तक रिटर्न
जनवरी के बाद गोल्ड ईटीएफ में यह किसी एक महीने में यह सबसे ज्यादा निवेश है। मार्च और अप्रैल में इस कैटेगरी में निवेश कमजोर रहा था, लेकिन जून में इसमें सुधार हुआ है। अप्रैल में गोल्ड ईटीएफ से ₹5.82 करोड़ और मार्च में ₹77.21 करोड़ की निकासी हुई थी। गोल्ड ईटीएफ के प्रदर्शन की बात करें, तो पिछले 3 साल में टॉप-10 ईटीएफ ने 23% तक रिटर्न दिया है।

इनमें एलआईसी एमएफ गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड (LIC MF Gold ETF FoF) ने सबसे ज्यादा 23.25% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस ETF में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया है तो आज उसकी वैल्यू बढ़कर 1.87 लाख रुपये से ज्यादा है। टॉप 10 गोल्ड ईटीएफ का रिटर्न कुछ इस प्रकार रहा है…