Infinix भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने को तैयार

0
496

नई दिल्ली। हॉन्ग कॉन्ग की जानी-मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने भारतीय बाजार में अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने घोषणा की है कि Infinix Hot 10 Play को भारत में 19 अप्रैल, 2020 को लॉन्च किया जाएगा।

ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत पहला देश नहीं है जहां पर Hot 10 Play को लॉन्च किया जाएगा। बल्कि यह स्मार्टफोन इससे पहले फिलीपींस में लॉन्च किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक, Infinix Hot 10 Play, भारत में पहले लॉन्च हो चुके Hot 10 का हल्का वर्जन होगा।

यह स्मार्टफोन सबसे पहले एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर लॉन्च किया जाएगा। हालांकि लॉन्च से पहले ही Hot 10 Play ई-कॉमर्स साइटपर लिस्टेड हो गया है। Flipkart पर लिस्टेड होने से इस स्मार्टफोन के डिजाइन का खुलासा हुआ है। इस फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेंसर और फ्रंट में नॉच दिया गया है। यहां हम आपको अब इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर कीमत की जानकारी दे रहे हैं।

कीमत: Infinix ने फिलहाल इस फोन की कीमत के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऐसा संकेद दिया है कि इस फोन की कीमत 10 रुपये के अंदर ही हो सकती है। इस स्मार्टफोन को फिलीपींस में PHP 4,290 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से 6,630 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसके हिसाब से भारतीय बाजार में कीमत की बात की जाए तो Infinix Hot 10 Play की अनुमानित कीमत 8000 रुपये से ज्यादा नहीं हो सकती है।

Infinix ने इस स्मार्टफोन को खासतौर पर किफायती स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए तैयार किया है और अब तक कंपनी ने कोई भी स्मार्टफोन 15 हजार रुपये से अधिक कीमत में लॉन्च नहीं किया है। अब कंपनी Infinx Hot 10 Play के जरिए अपने बजट पोर्टफोलियो में एक नया स्मार्टफोन शामिल कर रही है।

स्पेशिफिकेशन: स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Infinix Hot 10 Play के स्पेशिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं। जैसा कि ऊपर बताया गया था कि Infinix Hot 10 Play को ऑफिशियल फिलीपींस में लॉन्च कर दिया गया था तो ऐसे में हम उसकी के हिसाब से फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। सबसे पहले डिस्प्ले की बात करें तो Hot 10 Play में 6.82 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1640×720 पिक्सल है।

प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस इसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है। यह बजट स्मार्टफोन Android 10 पर काम करता है।

कैमरा सेटअप के मामले में Infinix Hot 10 Play में रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और AI लेंस दिया गया है। फ्रंट कैमरा के बात करें तो इसमें सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप के मामले में इस स्मार्टफोन में 6000mah की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, 4 जी, ब्लूटूथ, जीपीएस, ड्यूल सिम सपोर्ट, FM रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है।