IIT JAM Result: ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स एग्जाम का रिजल्ट घोषित

0
10

नई दिल्ली। आईआईटी दिल्ली की ओर से ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM) 2025 एग्जाम का रिजल्ट आज यानी 18 मार्च 2025 को घोषित कर दिया गया है। IIT JAM Result 2025 ऑनलाइन माध्यम से आईआईटी दिल्ली की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर घोषित किया गया है।

इस एग्जाम में भाग लेने वाले छात्र तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके नतीजे चेक कर सकते हैं। परिणाम की जांच करने के लिए अभ्यर्थियों को लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी।

2 फरवरी को हुई थी परीक्षा
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन निर्धारित केंद्रों पर 2 फरवरी 2025 को करवाया गया था। इसके बाद आईआईटी दिल्ली की ओर से 14 फरवरी को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी और उस पर 20 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था।

रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स

  1. आईआईटी जैम 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर विजिट करें।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉग इन में जाना होगा।
  3. अब आपको एनरोलमेंट आईडी या ईमेल एड्रेस एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
  4. इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।

IIT JAM Result 2025 Direct link

स्कोरकार्ड 24 मार्च को होगा जारी
इस एग्जाम के लिए क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए JAM 2025 स्कोरकार्ड लिंक 24 मार्च को उपलब्ध करवाया जायेगा। इसमें अभ्यर्थियों की AIR और उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंक की जानकारी दर्ज होगी। स्कोरकार्ड का लिंक 31 जुलाई 2025 तक एक्टिव रहेगा। क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी इन्हीं डेट्स के अंदर रैंक सहित अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

आईआईटी स्कोरकार्ड के माध्यम से छात्र देशभर के आईआईटी संस्थानों (IITs) में एमएससी, एमटेक, पीएचडी प्रोग्राम्स में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। प्रवेश एग्जाम में प्राप्त रैंक के अनुसार ही मिलेगा। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी हेल्प लाइन नंबर +91 11 26591749 या +91 11 26591750 पर संपर्क कर सकते हैं। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।