ICMAI CMA Results: इंटरमीडिएट व फाइनल जून परीक्षा का रिजल्ट जारी

0
13

नई दिल्ली। ICMAI CMA Result June 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) की ओर से आज 11 अगस्त को जून 2025 में आयोजित कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icmai.in परीक्षा जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर औरत पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।

उम्मीदवारों को जरूरी जानकारी बता दें कि उनको सीएमए परीक्षा का रिजल्ट ईमेल या एसएमएस के द्वारा नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही चेक करना पड़ेगा।

सीएमए इंटरमीडिएट जून 2025 ग्रुप 1 का पास प्रतिशत 10.62% रहा है। ग्रुप 2 का पास पर्सेंटेज 30.42% रहा है। सीएमए फाइनल जून 2025 ग्रुप 3 का पास प्रतिशत 16.20% रहा है। वहीं ग्रुप 4 का पास प्रतिशत 24.85% रहा है।

रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें

ICMAI CMA Intermediate Result June 2025 Direct Link
ICMAI CMA Final Result June 2025 Direct Link

रिजल्ट के साथ, इंस्टीट्यूट जून 2025 सेशन के लिए CMA इंटरमीडिएट और CMA फाइनल के पास पर्सेंटेज की घोषणा भी गई है। CMA के पास पर्सेंटेज में पुरुष, महिला, उत्तीर्ण होने वाले कुल छात्र, परीक्षा में शामिल होने वाले कुल छात्र और अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स भी शामिल हैं। इसके अलावा, CMA इंटर और फाइनल जून 2025 के टॉपर्स की लिस्ट भी रिजल्ट के साथ जारी की गई है। ICMAI CMA टॉपर्स लिस्ट 2025 में इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं में टॉप स्कोर प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम हैं।

जून सेशन का रिजल्ट ऐसे चेक करें

  1. उम्मीदवार को सबसे पहले आईसीएमएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icmai.in पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक सीएमए जून रिजल्ट 2025 पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद आपको मांगी जा रही जानकारी को डालकर लॉग इन करना होगा।
  4. अब आप की स्क्रीन पर सीएमए जून सेशन 2025 का रिजल्ट आ जाएगा।
  5. अब आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।
  6. भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का आप प्रिंट आउट भी निकाल लीजिए।

सीएमए इंटरमीडियट टॉपर्स लिस्ट

RankNameCity
1Sujal Pradeep SarafSurat
2Vinay KarnaniNoida
3Gurkirat Singh BhanguBhilai
4Repaka Venkata Naga Sai GaneshGuntur
5Sarthak AgrawalGurgaon
6Sachin ChoudharySurat
7Sunthari M R STirunelveli
8Devisetty Naga Sai LakshmanGuntur
9Alapati Roop Nanda SrinathVijayawada
10Ishwar DewanganRaipur
10Patana YaminiHyderabad

सीएमए फाइनल टॉपर्स लिस्ट देखने के लिए इस पर क्लिक करें