ICAI CA: सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट व फाइनल परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

0
11

नई दिल्ली। ICAI CA September 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा सितंबर 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 18 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आईसीएआई ने बताया कि परीक्षाएं देशभर में कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। परीक्षा केंद्रों की संख्या और स्थान अभ्यर्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए तय किए जाएंगे।

ICAI CA September 2025:  महत्वपूर्ण तिथियां

विवरणतिथि
ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की शुरुआत5 जुलाई 2025
बिना विलंब शुल्क के आवेदन करने की अंतिम तिथि18 जुलाई 2025
विलंब शुल्क ₹600 या US $10 के साथ आवेदन की अंतिम तिथि21 जुलाई 2025
परीक्षा केंद्र / माध्यम में बदलाव के लिए करेक्शन विंडो22 जुलाई 2025 से 24 जुलाई 2025 तक

परीक्षा की पूरी डेटशीट इस प्रकार है:

CA Final कोर्स

  • पहला समूह: 3, 6 और 8 सितंबर 2025
  • दूसरा समूह: 10, 12 और 14 सितंबर 2025

CA Intermediate कोर्स

  • पहला समूह: 4, 7 और 9 सितंबर 2025
  • दूसरा समूह: 11, 13 और 15 सितंबर 2025

CA Foundation कोर्स

  • 16, 19, 20 और 22 सितंबर 2025
परीक्षापेपरसमय
फाउंडेशनपेपर 1 और 2दोपहर 2:00 से 5:00 बजे
फाउंडेशनपेपर 3 और 4दोपहर 2:00 से 4:00 बजे
इंटरमीडिएटसभी पेपरदोपहर 2:00 से 5:00 बजे
फाइनलपेपर 1 से 5दोपहर 2:00 से 5:00 बजे
फाइनलपेपर 6दोपहर 2:00 से 6:00 बजे

परीक्षार्थियों को प्रत्येक पेपर से पहले 1:45 PM से 2:00 PM तक 15 मिनट की एडवांस रीडिंग टाइम दी जाएगी, सिवाय फाउंडेशन कोर्स के पेपर 3 और 4 और MCQ आधारित सेक्शन में।

5 सितंबर को नहीं होगी परीक्षा
आईसीएआई ने स्पष्ट किया कि 5 सितंबर 2025 (शुक्रवार) को मिलाद-उन-नबी के चलते कोई परीक्षा नहीं होगी, क्योंकि यह एक राजपत्रित अवकाश है। आईसीएआई ने यह भी कहा कि यदि किसी दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया, तब भी परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।