Hyundai Venue जल्द ही नए अवतार में, जानें कितनी बदल जाएगी SUV

0
10

नई दिल्ली। हुंडई ने जुलाई, 2025 की सेल्स में महिंद्रा को पछाड़ते हुए एक बार फिर दूसरा स्थान हासिल कर लिया। अब कंपनी साल के सबसे बड़े लॉन्च की तैयारी में जुटी है। बात हो रही है न्यू-जेनरेशन हुंडई वेन्यू की जो इस दिवाली में धूम मचाने आ रही है।

टेस्टिंग के दौरान कई बार भारतीय सड़कों पर नजर आ चुकी वेन्यू इस बार नए डिजाइन, ज्यादा फीचर्स और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होगी। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।

डिजाइन
नई वेन्यू का डिजाइन इस बार ज्यादा मॉडर्न और बोल्ड होगा। पहली बार इसमें Quad-LED हेडलैम्प्स और कनेक्टेड DRLs दिए जाएंगे जो मौजूदा क्रेटा से इंस्पायर्ड होंगे। हेडलैम्प के नीचे L-शेप्ड LED लाइट्स लगाई जाएंगी। वहीं, एसयूवी को नए डिजाइन वाले 16-इंच एलॉय व्हील्स, मोटे व्हील आर्च क्लैडिंग, फ्लैट विंडो लाइन और लंबा रियर स्पॉइलर जैसी नई स्टाइलिंग डिटेल्स भी दी जाएंगी।

फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो वेन्यू अब और भी हाई-टेक हो जाएगी। इसमें Level-2 ADAS टेक्नोलॉजी, चारों डिस्क ब्रेक और फ्रंट पार्किंग सेंसर मिलेंगे। मौजूदा वेन्यू में सिर्फ Level-1 ADAS है। केबिन डिटेल्स का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि इसमें क्रेटा और अल्काजार से कई फीचर्स लिए जाएंगे।

पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो इसमें किसी बदलाव की संभावना नहीं है। नई वेन्यू में वही 1.2L-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा, 1.0L-टर्बो पेट्रोल इंजन भी पहले की तरह मिलेगा। वहीं, 1.5L-डीजल इंजन भी बरकरार रहेगा।