नई दिल्ली । दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने हाल ही में अपनी हाई-परफॉर्मेंस कार की पहली झलक साझा की है। जिसके कुछ ही दिनों बाद अब कंपनी ने अपनी अपकमिंग Kona N का पहला टीज़र वीडियो साझा किया है। ऑल-न्यू कोना एन (Kona N) हुंडई एन परिवार में शामिल होने वाली पहली एसयूवी होगी। जो हाई परफाॅर्मेंस एन रेंज के साथ लाॅन्च की जाएगी।
इस विषय पर बात करते हुए कंपनी के अधिकारी ने बताया “कि हम आज हमारी सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक को एन परिवार में शामिल करते हुए बेहद खुश हैं। इससे पहले ही इस एन लाइनअप में i30 और i20 मौजूद हैं। इस कार में 2.0 लीटर टर्बो इंजन का प्रयोग किया जाएगा। जो आठ-स्पीड वेट डुअल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा। जिसे एन डीसीटी के रूप में भी जाना जाता है।
हुंडई कोना एन को कोरियाई कार निर्माता से अन्य एन मॉडल की तरह ही हाई परफाॅर्मेंस ड्राइविंग फीचर्स के साथ लॉन्च कंट्रोल से लैस किया है। हुंडई मोटर कंपनी में एन ब्रांड मैनेजमेंट और मोटरस्पोर्ट सब-डिवीजन के उपाध्यक्ष और हेड टिल्टन वेर्टनबर्ग ने कहा कि “ऑल-न्यू कोना एन ब्रांड की पहली हॉट एसयूवी ‘Hot SUV’ है। वेनबर्ग ने कहा कि “एक एसयूवी के रूप में इसमें बहुमुखी प्रतिभा के साथ-साथ किसी भी अन्य एन वाहन की तरह ड्राइविंग अनुभव होगा। बताते चलें कि हुंडई इस साल अपने एन ब्रांड लाइन-अप का विस्तार करने की योजना बना रही है।
कोना एन लाइन में कई खास फीचर्स को शामिल किया जाएगा। जिनमें नया फ्रंट बंपर, अपडेटेड ग्रिल, एरोडायनेमिक डिजाइन, रग्ड स्किड प्लेट शामिल होंगी। इसके साथ ही कार के साइड में बॉडी कलर क्लैडिंग, नए रॉकर पैनल भी देखने को मिलेंगे। वर्तमान में भारतीय बाजार में कोना के इलेक्ट्रिक अवतार को पेश किया जाता है, हालांकि कीमत में अधिक होने के कारण इसे ग्राहकों का कुछ खास रेस्पाॅन्स नहीं मिला है।

