नई दिल्ली। Honor X7d 5G : ऑनर कंपनी ने Honor X7d 5G से पर्दा उठा दिया है। फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6500mAh बैटरी पैक करता है। इसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा है। कंपनी ने फिलहाल इसे मलेशिया में पेश किया गया है। इसे एक ही स्टोरेज ऑप्शन और दो अलग-अलग कलर्स में उतारा गया है। फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए जानते हैं…
खासियत
रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में लॉन्च हुआ Honor X7d 5G स्मार्टफोन क्वालकॉम के 2.3 गीगाहर्ट्ज क्लॉक्ड स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट से लैस है और इसमें एड्रिनो 619 जीपीयू इंटीग्रेटेड है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम प्री-इंस्टॉल आता है और इसके ऊपर ब्रांड का अपना मैजिक ओएस 9.0 कस्टम स्किन है। जैसा कि बताया गया है, इस फोन को कंपनी ने केवल एक वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है।
इसके डिस्प्ले की बात करें तो इसमें एक टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन साइज 6.77 इंच है। इसमें 1610×720 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 850 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले आई कम्फर्ट या डायनामिक डिमिंग तकनीक को भी सपोर्ट करता है।
कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात करें तो, इसके रियर में डुअल कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए, फोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। बैटरी और चार्जिंग स्पेक्स की बात करें तो, फोन में 6500mAh डुअल-सेल बैटरी है, जो लंबी बैटरी लाइफ देती है। यह बैटरी 35W ऑनर सुपरचार्ज फीचर का सपोर्ट करती है।
फोन में मिलने वाले अन्य खास फीचर्स में 2G/3G/4G/5G नेटवर्क, डुअल नैनो सिम स्लॉट, 2.4 गीगाहर्ट्ज + 5 गीगाहर्ट्ज डुअल बैंड सपोर्ट वाला WiFi 5, एनएफसी, ओटीजी, फिंगरप्रिंट सेंसर, इंस्टेंट AI बटन, 400% वॉल्यूम वाले डुअल स्पीकर, ऑनर साउंड 7.3, 5-स्टार SGS प्रीमियम ड्रॉप रेजिस्टेंस, IP65-रेटेड वाटर रेजिस्टेंस, 8.24 एमएम मोटाई और 206 ग्राम वजन शामिल हैं। कंपनी ने इस फोन को दो कलर्स – वेलवेट ब्लैक और डेजर्ट गोल्ड में लॉन्च किया है।
कलर वेरिएंट
कंपनी ने इस फोन को दो कलर्स – वेलवेट ब्लैक और डेजर्ट गोल्ड में लॉन्च किया है। फिलहाल कंपनी ने फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। संभवतः ब्रांड जल्द ही इसकी घोषणा करेगा।

