नई दिल्ली। HMD भारत में अपने नए फोन को लॉन्च करने वाला है। इस अपकमिंग फोन का नाम HMD Bold है। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। इसी बीच टिपस्टर @smashx_60 ने इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ इसकी कीमत को लीक करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है।
टिपस्टर ने कहा कि यह फोन दो वेरिएंट- 4जीबी + 128जीबी और 6जीबी + 256जीबी में आएगा। कीमत के बारे में टिप्सटर ने X पोस्ट में लिखा कि फोन के 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 7999 रुपये और 6जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये होगी। यह फोन दो कलर ऑप्शन – ब्लू और ब्राउन में आ आएगा। आइए जान लेते हैं कि लीक रिपोर्ट में फोन के फीचर्स के बारे में क्या जानकारी दी गई है।
फीचर्स
लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले देने वाली है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन बजट सेगमेंट का होगा और ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसमें कंपनी LCD पैनल ऑफर कर सकती है। फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस नए फोन में Unisoc T7200 चिपसेट दे सकती है।
टिपस्टर की मानें तो फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देने वाली है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 0.8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप शामिल होगा। सेल्फी के लिए फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
लीक के मुताबिक फोन में ऑफर की जाने वाली यह बैटरी 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। एचएमडी बोल्ड भारत में कंपनी का सबसे अफोर्डेबल फोन होगा। यह फोन साल की आखिरी तिमाही में मार्केट में एंट्री कर सकता है। बताते चलें कि कंपनी अपने दो और नए फोन- स्काइलाइन 2 जीटी और स्काइलाइन 2 पर भी काम कर रही है। ये दोनों भी जल्द मार्केट में एंट्री कर सकते हैं।

