Health : अनकंट्रोल्ड शुगर और पाचन शक्ति में राम बाण है मेथीदाना, जानिए कैसे

0
10

कोटा। क्या आप भी अनकंट्रोल्ड ब्लड शुगर, कमजोर पाचन और थकी-सी त्वचा से जूझ रहे हैं? तो आपके लिए खुशखबरी है! आपके किचन में ही एक ऐसा घरेलू नुस्खा है जो बिना दवा के इन सभी समस्याओं को धीरे-धीरे ठीक कर सकता है। और ये है हर सुबह खाली पेट भीगे हुए मेथी दाने का सेवन।

आयुर्वेद में एमडी डॉ. सुधींद्र श्रृंगी के अनुसार मेथी के बीज में नैचुरल औषधीय गुण होते हैं जो शरीर के मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करते हैं, हार्मोन को बैलेंस करते हैं और ब्लड शुगर को नैचुरली कंट्रोल में लाते हैं। मेथी में फाइबर, आयरन, कैल्शियम, विटामिन B6 और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।

ये बीज न सिर्फ शरीर को डिटॉक्स करते हैं, बल्कि आपके पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाते हैं। स्किन से लेकर हड्डियों की मजबूती तक और इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाने तक—इस एक आदत से मिल सकते हैं आपको कई फायदे।

ब्लड शुगर कंट्रोल
मेथी के बीज में घुलनशील फाइबर होता है जो ब्लड शुगर को धीरे-धीरे रिलीज़ करने में मदद करता है। इससे डायबिटिक लोगों को दिन भर एनर्जी मिलती है और शुगर स्पाइक्स से बचाव होता है। यह शरीर की इंसुलिन संवेदनशीलता को भी सुधारता है। हर सुबह भीगे हुए मेथी दानों का सेवन करने से ग्लूकोज का अवशोषण धीमा होता है जिससे शुगर नैचुरली कंट्रोल में रहती है। डॉक्टर मंजरी कहती हैं—”मेथी दाने एक नेचुरल एंटी-डायबिटिक दवा की तरह काम करते हैं।”

हार्मोनल बैलेंस के लिए
मेथी के बीज फाइटोएस्ट्रोजेन युक्त होते हैं जो महिलाओं में एस्ट्रोजन के संतुलन में मदद करते हैं। पीरियड्स अनियमित होना, मूड स्विंग्स या थायराइड की समस्याएं हो—हर परिस्थिति में मेथी दाने आराम पहुंचाते हैं। मेथी हार्मोन को नैचुरल तरीके से स्टेबल करने में सहायक है, जिससे शरीर अंदर से संतुलित महसूस करता है।

वजन घटाने में मददगार
अगर आप वेट लॉस जर्नी पर हैं तो मेथी आपके लिए एक बेस्ट साथी हो सकता है। ये पाचन को सुधारता है, फैट मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और भूख को नियंत्रित करता है। इसमें मौजूद फाइबर आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है जिससे ओवरईटिंग से बचाव होता है। मेटाबॉलिज्म एक्टिव होने से कैलोरी बर्न भी तेज होती है।

हड्डियों की मजबूती
मेथी में मौजूद कैल्शियम, आयरन और मैग्नीशियम आपकी हड्डियों को मजबूती देते हैं। साथ ही इसमें ऐसे तत्व होते हैं जो सफेद रक्त कणों को एक्टिव रखते हैं, जिससे शरीर रोगों से लड़ने में बेहतर होता है। डॉ मंजरी कहती हैं कि रोज़ सुबह इसका सेवन इम्यून सिस्टम को एक्टिव और अलर्ट रखता है।

हेल्दी हेयर के लिए
मेथी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन B-कॉम्प्लेक्स स्किन की डलनेस को दूर करते हैं और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाते हैं। साथ ही यह बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और डैंड्रफ को भी कम करते हैं। भीगे हुए दाने न सिर्फ खाने में बल्कि बालों और चेहरे के मास्क में भी इस्तेमाल हो सकते हैं।

पाचन को दुरुस्त करने में
पेट में गैस, कब्ज या एसिडिटी की समस्या हो तो भीगे हुए मेथी दाने बहुत फायदेमंद होते हैं। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाचन तंत्र को शांत करते हैं और अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ावा देते हैं। यह एक तरह से नैचुरल डाइजेस्टिव टॉनिक है जो बिना किसी साइड इफेक्ट के पाचन सुधारता है।