कोटा। अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब की ओर से रविवार को’खुशियों वाली दीपावली’ थीम पर कार्यक्रम शुरू किया गया। क्लब के अध्यक्ष गौरव बंसल व चेयरपर्सन सीमा बंसल ने बताया कि जाति, धर्म, पंथ से हटकर सामाजिक समरसता दिखाते हुए नाहरसिंह माता मन्दिर वेद विद्यालय के 70 बच्चों तथा बंधा धर्मपुरा स्थित गरीब व कच्ची बस्तियों के बच्चों को दीपावली के किट बांटे गए।
संस्था के सचिव मयंक मित्तल ने बताया कि दिवाली किट में मिठाई, दीपक, तेल, फुलझड़ी आदि सामान थे। इस अवसर पर अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब के संरक्षक संजय गोयल, भंवरलाल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मयंक मित्तल, सुनीता गोयल, किरण अग्रवाल, भावना अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

