Halwa Ceremony: बजट से पहले आज होगी हलवा सेरेमनी, जानिए इसके मायने

0
16

नई दिल्ली। Halwa Ceremony 2025 : केंद्रीय बजट 2025-26 एक फरवरी को पेश किया जाना है। इससे पहले पारंपरिक हलवा समारोह के समय को निर्धारित कर दिया गया है। यह समारोह केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में 24 जनवरी यानी शुक्रवार को शाम 5 बजे नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित किया जाएगा। बता दें कि बजट की तैयारी में शामिल अधिकारियों की ‘लॉक-इन’ प्रक्रिया शुरू होने से पहले हर साल एक पारंपरिक हलवा समारोह आयोजित किया जाता है।

हलवा समारोह की बात करें तो संसद में केंद्रीय बजट पेश होने से पांच दिन पहले मनाया जाता है। इसमें बजट की तैयारी में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए “हलवा” तैयार करना और परोसना शामिल है। हलवा समारोह के बाद बजट का ड्राफ्ट तैयार करने वाले अधिकारी ‘लॉक-इन’ अवधि में प्रवेश करते हैं। वे नॉर्थ ब्लॉक परिसर के भीतर ही सीमित रहते हैं।

बता दें कि इस दौरान अधिकारी बाहरी कम्युनिकेशन से कटे रहते हैं और उन्हें मोबाइल फोन का उपयोग करने से प्रतिबंधित किया जाता है। यह सुनिश्चित किया जाता है कि संसद में आधिकारिक प्रस्तुति से पहले बजट का विवरण लीक न हो। हलवा समारोह के बाद बजट दस्तावेज छपाई के लिए भेजे जाते हैं।

31 जनवरी से बजट सत्र
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से प्रारंभ होगा और यह चार अप्रैल तक प्रस्तावित है। परंपरा के अनुरूप सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक से होगी, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी। इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। वहीं, एक फरवरी को निर्मला सीतारमण, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट और बतौर वित्त मंत्री लगातार अपना आठवां बजट पेश करेंगी। सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च को शुरू होगा और इसके 4 अप्रैल तक जारी रहने की संभावना है। बजट सत्र में कुल 27 बैठकें प्रस्तावित है।