Hadoti Tourism: दुनिया भर में घूमे, लेकिन हाड़ोती जैसे पर्यटन स्थल कहीं नहीं देखे

0
18

यहां के आतिथ्य सत्कार व व्यवस्थाओं को देखकर अभिभूत हुए टूर ऑपरेटर

कोटा। देश भर से ट्रैवलमार्ट में आये ट्यूर आपरेटर्स हाड़ोती के पर्यटन स्थलों और यहां के आतिथ्य सत्कार व व्यवस्थाओं को देखकर अभिभूत हो गए । सभी अतिथियों ने आयोजन को राष्ट्रीय स्तर का बताया। फेम टूर के अंतर्गत सोमवार को 159 टूर ऑपरेटरों को बूंदी के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया ।

होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि फेम टूर के अंतर्गत चयन किए गए 159 ट्यूर ऑपरेटरों को बूंदी शहर के तारागढ़ दुर्ग, नवल सागर, जेत सागर झील, 84 खभों की छतरी एवं रानी जी की बावड़ी का अवलोकन कराया गया। इस दौरान अनंता रिसोर्ट मे उनके सम्मान में स्वादिष्ट राजस्थानी व्यंजनों को परोसे गए।

इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि बूंदी गए सभी टूर ऑपरेटरों का बूंदी में भव्य स्वागत किया गया, जिसमें बूंदी ईकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चांदवानी, उपाध्यक्ष मुकेश श्रृंगी, सचिव लोकेश सुखवाल, कोषाध्यक्ष भगवान मंडावरा एवं नारायण मंडावरा और बूंदी होटल मैरिज गार्डन एसोसियेशन के अध्यक्ष आलोक दाधीच ने सभी अतिथियों के साथ जाकर पर्यटन स्थलों का अवलोकन कराया।

माहेश्वरी ने बताया कि टूर ऑपरेटर का 31 दिसंबर से आना शुरू हो और 5 जनवरी को भी उन्होंने कोटा में ही प्रवास करने की इच्छा जाहिर की थी। कोटा प्रवास के दौरान सभी अतिथियों को मुकुंदरा अभ्यारण्य, चंबल सफारी, सेवन वंडर्स, गढ़ पैलेस, किशोर सागर तालाब, सिटी पार्क, चंबल रिवर फ्रंट एवं मथुराधीश मंदिर सहित कई पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया गया। संख्या अधिक होने के कारण वरियता बनाकर बारी -बारी से उनको भेजा गया। उनके द्वारा इवेंट की टीम एवं पर्यटन विशेषज्ञ गाइड को भी भेजा गया।

सभी अतिथियों को अलग-अलग तरह के व्यंजन परोसे गए हर दिन अलग-अलग मीनू बनाकर स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखाया गया, जिसे सभी अतिथियों द्वारा सराहा गया। उन्होंने बताया कि 10000 से अधिक रजिस्ट्रेशन में से सभी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के क्षेत्र में काम करने वाले टूर ऑपरेटर्स को वरीयता प्रदान की गई। जिसके चलते इस ट्रेवल मार्ट के आयोजन के पश्चात हाड़ोती के पर्यटन की गूंज राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच पाई।

माहेश्वरी ने बताया कि ट्रेवल मार्ट के प्रचार प्रचार के लिए हमारे द्वारा नेशनल मीडिया के प्रतिनिधि यूट्यूबर्स, ब्लॉगर्स एवं इनफ्लुएंस को विशेष रूप से .कोटा बुलाया गया था। साथ ही कोटा शहर में काम कर रहे सभी इन यूट्यूबर्स, ब्लॉगर्स को इन्फ्लुएंस संगठन की अध्यक्ष भावना प्रितरमानी के नेतृत्व में सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करने के लिए पूरा आयोजन की रीले बनाकर अपनी-अपनी सोशल मीडिया की साइट पर डाली गई।

कोटा इवेंट संगठन के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष स्वप्निल गुप्ता, सचिव अंकित जांगिड़, जनरेटर संगठन के अध्यक्ष संदीप नामा द्वारा इवेन्ट जनरेटर एवं साउंड की व्यवस्थाएं की गई थी। कोटा हाड़ोती हलवाई कैटरर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष सचिन माहेश्वरी एवं माहेश्वरी रिसोर्ट के प्रबंधक एवं मैनाल रेजिडेंसी के मालिक नदीम खान और जी एम अंकित मक्कड़ द्वारा भोजन की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए पूरा सहयोग प्रदान किया गया।

आवास एवं वाहन व्यवस्था को फेडरेशन के महासचिव संदीप पाडिया, कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता, ट्रेवल मार्ट संयोजक अनिल मूंदड़ा, राजीव गुप्ता, तरुण चतुर्वेदी द्वारा बेहतरीन तरीके से व्यवस्था बनाए रखी। प्रचार प्रसार की व्यवस्था ऋषभ भार्गव द्वारा वहन की गई।

इस पूरे आयोजन को धरातल पर उतारा गया और उसी का परिणाम रहा कि आयोजन भव्य ऐतिहासिक अद्भुत साबित हुआ। बाहर से टूर ऑपरेटरों ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन में 20 से 25 ट्रेवल मार्टो में भाग लिया है, लेकिन यह ट्रैवल मार्ट बेहद व्यवस्थित आतिथ्य सत्कार से भरपूर संपूर्ण सुविधा युक्त रहा।

उन्होंने इस आयोजन को बड़े महानगरों में आयोजित ट्रेवल मार्ट के आयोजनों से भी अच्छा बताते हुए आयोजकों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यहां के कई पर्यटन स्थल अन्य राज्यों के पर्यटन स्थलों से अलग हैं।

निश्चित ही उनके द्वारा भेजे जाने वाले पर्यटकों को हाड़ोती बहुत पसंद आएगी। वे हाड़ोती को राज्य ही नहीं देश-विदेश तक नई पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। माहेश्वरी ने कहा कि हर ऑपरेटर्स से मिले फीडबैक के अनुसार वे विश्वास से यह बात कर सकते हैं कि हाड़ोती का आने वाला स्वर्णिम युग होगा।