GST बचत उत्सव: ऊर्जा मंत्री ने निकाली जागरूकता रैली, किया स्वदेशी का आग्रह

0
65

कोटा/ सांगोद। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सोमवार को जीएसटी बचत उत्सव के तहत सांगोद में जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से संवाद किया। फूल देकर स्वदेशी अपनाने और स्वदेशी बेचने का आग्रह किया।

इसके बाद में डाबरी कलां, घासखेड़ा, रेलावद, उमरदा, अरनिया, बुढनी आदि गांव में पहुंचे। जहां उन्होंने जनसंवाद कर लोगों की विभिन्न समस्याओं को जाना और मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री श्री नागर ने विभिन्न गांवों में सफाई का निरीक्षण भी किया।

इससे पहले ऊर्जा मंत्री श्रीनागर ने बपावर रोड सांगोद से रैली की शुरुआत की। इसके बाद मुख्य बाजारों से होते हुए गांधी चौराहा पहुंचे। उन्होंने विभिन्न दुकानों पर जाकर व्यापारियों से स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के बारे में चर्चा की। उन्होंने “गर्व से कहो यह स्वदेशी है..” का स्लोगन लिखे बोर्ड बांटे। फूल देकर दुकानों पर लगाने का आग्रह किया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “घर-घर स्वदेशी, हर घर स्वदेशी/ घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार/ कम जीएसटी का लाभ उठाओ, स्वदेशी उत्पाद घर लाओ / हम सबने ठाना है, भारत को आत्मनिर्भर बनाना है/ स्वदेशी उत्पाद अपनाएं, देश को विकास की ओर ले जाएं/ त्यौहार में स्वदेशी का दीप जलाएं, अपने जीवन में भी इसे अपनाएं सरीखे स्लोगन लिखी तख्तियां ले रखी थी।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि आज से नया जीएसटी लागू हो गया है। जिसमें अब केवल दो मुख्य टैक्स स्लैब होंगे 5% और 18% हैं । इससे रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती हो गईं हैं। उन्होंने बताया कि यह जीएसटी 2.0, देश की आर्थिक मजबूती और जनता की बचत दोनों के लिए डबल डोज है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने नई जीएसटी को भारत की शानदार अर्थव्यवस्था में पंचरत्न बताया हैं। पहला, टैक्स सिस्टम कहीं अधिक सिंपल हुआ। दूसरा, भारत के नागरिकों की क्वालिटी ऑफ लाइफ और बढ़ेगी।

तीसरा, कंजम्शन और ग्रोथ दोनों को नया बूस्टर मिलेगा और चौथा, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस से निवेश और नौकरी को बल मिलेगा और पाँचवां, विकसित भारत के लिए को-ऑपरेटिव फेडरलिज्म यानि राज्यों और केंद्र की साझेदारी और मजबूत होगी। देश आत्मनिर्भर तभी बनेगा जब हम विदेशी वस्तुओं की पहचान करके स्वदेशी विकल्प अपनाएंगे।

इस अवसर पर पंचायत समिति उपप्रधान ओम अडूसा, ओम मेहता, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिलीप गर्ग, नगर अध्यक्ष चन्द्रपकाश सोनी, देहात अध्यक्ष मुरारी मेहता, राजेश शर्मा, सेवा पखवाड़ा जिला सह संयोजक कृष्णकुमार गर्ग, नगर महामंत्री प्रवीण गर्ग, बुद्धिप्रकाश राठौर, ब्रज बिहारी सुमन, प्रेम गौत्तम, पुरुषोत्तम सेन, उपाध्यक्ष रामावतार वर्मा, प्रदीप सोनी, तुलसीराम पारेता आदि मौजूद रहे।