GST दरों में छूट का फायदा उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं व्यापारी: कोटा व्यापार महासंघ

0
20

कोटा। बालिता रोड व्यापार विकास समिति का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को बालिता रोड स्थित एक रिसॉर्ट पर आयोजित किया गया। बालिता रोड व्यापार विकास समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष उत्तम शर्मा एवं सचिव नवल जैन ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी और विशिष्ट अतिथि कुन्हाडी थाना अधिकारी अरविन्द भारद्वाज थे।

इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्षों पुरानी व्यापारियों की मांग को स्वीकार करते हुए जीएसटी को दो स्लैब में कर दिया। कई वस्तुओं को 5% के स्लेब में डाला गया है।

केन्द्र सरकार द्वारा कोटा व्यापार महासंघ की दीपावली की जगह से नवरात्रि से लागू करने की मांग भी स्वीकार की गई। ताकि व्यापारियों और उपभोक्ताओं को इसका पूरा इसका लाभ मिल सके।

जैन व माहेश्वरी ने सभी व्यापारियों को आव्हान किया कि वह जीएसटी का फायदा आम उपभोक्ताओं को दें जिससे बाजार में सस्ता माल उपलब्ध हो। उन्होंने व्यापारियों से स्वदेशी सामान ही बेचने और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आम उपभोक्ताओ को भी स्वदेशी सामान ही उपयोग में लेने के लिए ही प्रेरित करें।

स्वदेशी उत्पाद का उपयोग करेंगे तो देश आत्मनिर्भर ओर विकसित होगा। आज हम विश्व की अर्थव्यवस्था में चौथे पायदान पर हैं। स्वदेशी अभियान से शीघ्र आने वाले समय में देश की अर्थव्यवस्था विश्व के सिरमौर तक पहुंच सकेगी।

उन्होंने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ ने वर्तमान में शहर के हर क्षेत्र में मजबूत व्यापार संगठन खड़े किए हैं, जिसमें हर क्षेत्र में संगठित व्यापार संघ का गठन किया जा चुका है। बालिता रोड व्यापार विकास समिति द्वारा पिछले दिनों बाजार में अपराधियो द्वारा मचाये गये उत्पात से हमने संगठित होकर अपराधियों के हौसलों को पस्त किया है। उन्होंने बताया कि बालिता रोड व्यापार समिति की मांग पर कोटा व्यापार महासंघ एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से क्षेत्र में पुलिस चौकी स्थापित की गई।

व्यापार महासंघ संस्थाओ की समस्याओं के निराकरण करने का पूरा प्रयास करता है। माहेश्वरी ने कहा कि आने वाले समय में जनवरी माह में कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट का आयोजन हो रहा है, जिसमें हाड़ोती के पर्यटन को राष्ट्रीय मानचित्र पर पहचान मिल सकेगी।

कोटा पर्यटक नगरी के रूप में स्थापित होगा, जिससे शहर की अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा मिलेगी। उन्होंने ट्रैवल मार्ट में बालिता रोड व्यापार समिति से भी पूरा सहयोग देने का आग्रह किया।

कुन्हाडी थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने कहा कि वे इस क्षेत्र के कानून व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने देते हैं। सभी व्यापारियों की सुरक्षा हितों के लिए सामंजस्य बैठाकर कार्य करते है।

इसस पूर्व बालिता रोड व्यापार विकास समिति की कार्यकारी ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण दुपट्टा पहनाकर कर स्वागत किया।अतिथियो द्वारा बालिता रोड व्यापार विकास समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष उत्तम शर्मा सचिव नवल जैन सहित 31 कार्यकारिणी सदस्यो को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण करने वालो मे संस्था के उपाध्यक्ष शाहबुद्दीन अंसारी, संरक्षक दिनेश सिंघल, कोषाध्यक्ष अमर लालवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दशरथ सिंह राणावत, ओमप्रकाश अग्रवाल, मुस्ताक अहमद, चंदालाल सुमन, सीताराम अग्रवाल सह कोषाध्यक्ष राकेश जैन, सुरेश मेघवाल, संयुक्त सचिव डॉ. मधु गोचर समेत सभी कार्यकारणी सदस्य शामिल थे।