Google Pixel 10 स्मार्टफोन सीरीज के सभी मॉडल्स की कीमत लीक, जानिए डिटेल

0
18

नई दिल्ली। Google Pixel फैन्स अब बेसब्री से नेक्स्ट-जेन स्मार्टफोन्स का इंतजार कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं Google Pixel 10 Series की। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपने नेक्स्ट जनरेशन फोन्स के बारे में कुछ भी नहीं बताया है, लेकिन इनकी अफवाहें सामने आने लगी हैं।

कहा जा रहा है कि सीरीज में पिक्सेल 10, पिक्सेल 10 प्रो, पिक्सेल 10 प्रो एक्सएल और पिक्सेल 10 प्रो फोल्ड मॉडल शामिल होंगे। अब एक टिप्स्टर ने इन सभी मॉडल्स की कीमतों को लीक कर दिया है।

हालांकि, यह यूरोपीय कीमतें हैं, लेकिन इससे एक अनुमान जरूर लगाया जा सकता है कि इन्हें खरीदने के लिए कितना बजट रखना पड़ सकता है। आप भी नए पिक्सेल फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो देखें आपके बजट में कौन सा मॉडल आ रहा है।

दरअसल, विनफ्यूचर के एक टिप्स्टर, रोलैंड क्वांड्ट के अनुसार, यूरोप में पूरी पिक्सेल 10 लाइनअप की कीमतें पिक्सेल 9 सीरीज के समान ही होंगी। इसलिए, अगर आप किसी सरप्राइज डिस्काउंट या कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे थे, तो ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है।

मॉडलवाइज कीमतें

  • Google Pixel 10 Pro Fold की कीमत 256GB वेरिएंट के लिए 1,899 यूरो (करीब 1,72,000 रुपये) से शुरू होकर 1TB वर्जन के लिए 2,289 यूरो (करीब 2,07,500 रुपये) तक जा सकती है।
  • Google Pixel 10 Pro XL में मामूली फेरबदल हुआ है। हालांकि कीमतें पिक्सेल 9 प्रो एक्सएल के समान ही हैं, लेकिन गूगल ने बेस 128GB मॉडल को हटा दिया है। अब, प्रो एक्सएल की शुरुआती कीमत 256GB वेरिएंट के लिए 1,299 यूरो (करीब 1,17,700 रुपये), 512GB वेरिएंट की कीमत 1,429 यूरो (करीब 1,29,500 रुपये) और 1TB वेरिएंट की कीमत 1,689 यूरो (करीब 1,53,100 रुपये) है।
  • Google Pixel 10 Pro को अलग-अलग रैम और स्टोरेज के हिसाब से चार वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। टिप्स्टर के अनुसार, इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,099 यूरो (करीब 99,500 रुपये), 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 यूरो (करीब 1,08,500 रुपये), 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,329 यूरो (करीब 1,20,200 रुपये) और टॉप-एंड 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,589 यूरो (करीब 1,44,200 रुपये) होगी।
  • स्टैंडर्ड Google Pixel 10 की बात करें तो, 128GB स्टोरेज की कीमत 899 यूरो (करीब 81,500 रुपये) से शुरू होकर 256GB स्टोरेज के लिए 999 यूरो (करीब 90,600 रुपये) तक जाती है।

कब लॉन्च होंगे नए पिक्सेल फोन
अटकलें लगाई जा रही हैं कि गूगल अपनी फ्लैगशिप सीरीज को अगस्त में लॉन्च करने की परंपरा को जारी रखेगा। गूगल पिक्सेल 10 लाइनअप के अगस्त में लॉन्च होने की उम्मीद है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि अमेरिका और अन्य वैश्विक बाजारों में इसकी कीमतों में कोई बदलाव होगा या नहीं। कहा जा रहा है कि भारतीय बाजार में इन फोन्स की कीमत यूरोपीय बाजार जैसी हो सकती है।