नई दिल्ली। बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स का जिक्र हो और Google Pixel लाइनअप का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। गूगल के पावरफुल इन-हाउस प्रोसेसर के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस का फायदा तो मिलता ही है, साथ ही खास इमेज प्रोसेसिंग के चलते कैमरा आउटपुट भी दमदार दिया जा रहा है। कंपनी Pixel 10 सीरीज इसी महीने लॉन्च करने वाली है, जिससे पहले Pixel 9 पर जबरस्त 22 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Pixel 9 पर बंपर डिस्काउंट नया Pixel 10 लाइनअप लॉन्च होने से पहले मिल रही है और यह एक ‘स्टील डील’ साबित हो सकता है। इस स्मार्टफोन पर बड़े प्राइस-कट के अलावा बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। आइए आपको इसपर मिल रहे ऑफर्स और इस फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Google Pixel 9 ऐसे सबसे सस्ता मिलेगा
Pixel 9 को भारतीय मार्केट में 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन इन दिनों डिवाइस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर 64,999 रुपये में लिस्टेड है। इस तरह डिवाइस लॉन्च प्राइस से 15 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है। इसके अलावा अगर ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो उन्हें 7000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
बैंक डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 57,999 रुपये रह जाएगी, जो ओरिजनल लॉन्च प्राइस से पूरे 22 हजार रुपये से कम है। इसके अलावा ग्राहक चाहें तो पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए बड़े एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी ले सकते हैं।
स्पेसिफिकेशंस
गूगल फोन में 6.3 इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा मिलती है। तगड़ी परफॉर्मेंस के लिए Tensor G4 प्रोसेसर इसका हिस्सा है, जिसके साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया जा रहा है। यह फोन 4700mAh क्षमता वाली बैटरी ऑफर करता है। इसके बैक पैनल पर 50MP मेन और 48MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Pixel 9 में 10.5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में Google Gemini AI फीचर्स मिलते हैं और कंपनी ने इसे 7 साल तक OS अपडेट्स देने का वादा किया है। इस फोन को ऑब्सिडियन, पिऑवी, पोर्सेलीन और विंटरग्रीन कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
