Gold Silver: सोने का भाव नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर, चांदी 1150 रुपये महंगी

0
27

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: सोने का भाव गुरुवार को नए शिखर पर पहुंच गया। इसकी कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी आई। यह 50 रुपये बढ़कर 83,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट गोल्ड 50 रुपये बढ़कर 83,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई। इसका बुधवार को बंद भाव 83,750 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी भी 1,150 रुपये की तेजी के साथ 94,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। यह एक दिन पहले 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

कमोडिटी एक्सपर्ट की राय
एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, “पिछले बजट में आयात शुल्क में 6 फीसदी की कटौती हुई थी। इस बार गोल्ड इंडस्ट्री का अनुमान है कि आयात शुल्क में बढ़ोतरी हो सकती है। इसलिए सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली।”

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 23.65 डॉलर प्रति औंस या 0.84 प्रतिशत उछलकर 2,817.15 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीति के बारे में अनिश्चितता है। साथ ही, अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट आई है। इन दोनों फैक्टर के चलते सोने का दाम लगातार बढ़ रहा है।’