Gold Silver Price: सोना 88000 रुपये करीब हुआ, चांदी 800 रुपये उछली

0
33

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: वैश्विक बाजार में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने का भाव 140 रुपये बढ़कर 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोना का भाव 87,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव गुरुवार को 140 रुपए बढ़कर 87,700 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि पहले इसका भाव 87,560 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, “सोने में हाल की गिरावट से सुधार हुआ है और गुरुवार को इसमें तेजी दर्ज की गई, क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा शीघ्र ही लागू किए जाने वाले टैरिफ की कई विघटनकारी घोषणाओं के कारण निवेश की मांग बरकरार है।”

चांदी की कीमत भी गुरुवार को 800 रुपये बढ़कर 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 97,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। गांधी ने कहा कि निवेशकों को चिंता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के व्यापार शुल्क से वैश्विक व्यापार युद्ध छिड़ सकता है, इससे सोने जैसी सुरक्षित धातुओं के लिए अनुकूल स्थिति बनी है। एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 364 रुपये की तेजी के साथ 85,845 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।