नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों के बीच खरीदारी जारी रहने के कारण सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 400 रुपये की तेजी के साथ 85,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
व्यापारियों के अनुसार रुपए में तीव्र गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख के कारण सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। शनिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली यह बहुमूल्य धातु 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव लगातार चौथे कारोबारी सत्र में 400 रुपए बढ़कर 84,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 84,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी के साथ चांदी सोमवार को 300 रुपये बढ़कर 96,000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 95,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर सर्वकालिक निचले स्तर पर
सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 55 पैसे टूटकर 87.17 (अनंतिम) के सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर बंद हुआ। ट्रम्प प्रशासन की ओर से कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाए जाने के बाद वैश्विक बाजार की धारणा प्रभावित हुई। एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 461 रुपये यानी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 82,765 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

