Gold Silver Price: सोना 800 रुपये महंगा, चांदी में उछाल, जानिए आज के भाव

0
10

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: स्टॉकिस्टों की भारी खरीदारी के बीच सोने-चांदी की कीमतों में उछाल आया। राजधानी दिल्ली में मंगलावर को सोने का भाव 800 रुपये बढ़कर 98,820 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 700 रुपये बढ़कर 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी की कीमत 2,000 रुपये बढ़कर 1,12,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है।

इस बीच, न्यूयॉर्क में सोना हाजिर 20.95 डॉलर या 0.62 प्रतिशत गिरकर 3,352.61 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला ने कहा कि सोना 3,430 डॉलर प्रति औंस के आसपास स्थिर बना हुआ है, क्योंकि बाजार आईएसएम सर्विसेज पीएमआई और नवीनतम अमेरिकी व्यापार संतुलन डेटा के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।

टैरिफ अनिश्चितता सोने को देगा बल
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाजिर चांदी 37.39 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एवं करेंसी) जतीन त्रिवेदी ने कहा कि इस समय सबकी नजर टैरिफ पर है। अमेरिका इन्हें अपने फेवर में बदलने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि भले ही सोने की कीमतों में थोड़ा उतार देखा गया हो, लेकिन टैरिफ को लेकर अनिश्चितता और डॉलर की कमजोरी की वजह से सोने की मांग और कीमतों को अब भी सहारा मिल रहा है।