Gold Silver Price: सोना 500 रुपये सस्ता; चांदी औंधे मुंह गिरी, जानिए आज के भाव

0
7

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: रुपये के मजबूत होने से बहुमूल्य धातु की कीमतों में गिरावट हुई। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने की कीमत 500 रुपये घटकर 98,520 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव गुरुवार को 400 रुपये घटकर 97,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी की कीमत 2,000 रुपये गिरकर 1,12,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि गुरुवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। सकारात्मक अमेरिकी समष्टि आर्थिक आंकड़ों के कारण अमेरिकी डॉलर मजबूत हुआ, जिससे बुलियन पर दबाव बढ़ा।

उन्होंने कहा कि जीडीपी के नवीनतम आंकड़ों से संकेत मिलता है कि दूसरी तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में वृद्धि हुई है। इससे ब्याज दर के परिदृश्य को लेकर अनिश्चितता पैदा हो गई है।

वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतें बढ़ी
वैश्विक बाजारों में सोना हाजिर 29.10 डॉलर या 0.89 प्रतिशत बढ़कर 3,304.14 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। विदेशी बाजार में हाजिर चांदी 2.22 प्रतिशत गिरकर 36.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।