नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: स्टॉकिस्टों की बिकवाली के कारण बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ 500 रुपये घटकर 98,870 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है।
मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली यह बहुमूल्य धातु 200 रुपए की गिरावट के साथ 99,370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 400 रुपये गिरकर 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर आ गया। पिछले बाजार सत्र में यह 98,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
बुधवार को चांदी की कीमत 1,000 रुपये घटकर 1,11,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। मंगलवार को चांदी की कीमत 1,12,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इसके विपरीत, वैश्विक बाजारों में सोना हाजिर 16.41 डॉलर या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 3,341.37 डॉलर प्रति औंस हो गया।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ संबंधी नई धमकियों के कारण सोना बढ़कर 3,346 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। ट्रंप ने संकेत दिया है कि महीने के अंत तक फार्मा उद्योग पर शुल्क लगाया जा सकता है। इसके साथ ही अमेरिका सेमीकंडक्टर पर भी अतिरिक्त शुल्क लगाने पर विचार कर रहा है।

