Gold Silver Price: सोना 400 रुपये महंगा, चांदी भी तेज, जानिए आज के भाव 

0
8

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: स्टॉकिस्टों की ताजा खरीदारी से सोने-चांदी की कीमतों में उछाल आया। सोमवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 400 रुपये बढ़कर 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 300 रुपये बढ़कर 97,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

वहीं चांदी की कीमत 500 रुपये बढ़कर 1,10,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई। कमजोर रुपये और शुक्रवार को निराशाजनक अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों के कारण सोने की कीमतों में काफी मजबूती रही। इन आंकड़ों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों को समर्थन मिला और यह 3,355 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया।

इस बीच, न्यूयॉर्क में सोना हाजिर 3,363.83 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। हालांकि, विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर 0.43 प्रतिशत बढ़कर 37.20 डॉलर प्रति औंस हो गई। मिराए एसेट शेयर खान के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (फंडामेंटल करेंसीज एंड कमोडिटीज) प्रवीण सिंह ने कहा कि सोना हाजिर 3,355 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। ।