Gold Silver Price: सोना 400 रुपये मंहगा; चांदी में उछाल, जानिए आज के भाव

0
9

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: स्टॉकिस्टों की ताजा खरीदारी के कारण दिल्ली में गुरुवार को सोने की कीमत 400 रुपये बढ़कर 1,01,420 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है। पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली यह पीली धातु 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

दूसरी ओर 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 400 रुपये बढ़कर 1,01,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। बुधवार को यह 1,00,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस दौरान, चांदी की कीमत 1,500 रुपये बढ़कर 1,13,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतीन त्रिवेदी के अनुसार, डॉलर में कमजोरी ने सोने की कीमतों को सहारा दिया है। विभिन्न देशों पर जारी टैरिफ ने भी इसकी मजबूती में योगदान दिया है।

कुल मिलाकर, जब तक सोना 3,280 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बना रहता है, तब तक यह सकारात्मक बना रहेगा। हालांकि, हाजिर चांदी 0.41 प्रतिशत गिरकर 38.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।