Gold Silver Price: सोना 400 और चांदी 900 रुपये सस्ती, जानिए आज के भाव

0
10

नई दिल्ली। Gold Silver Price: कमजोर मांग के बीच राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने का भाव 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही और इसकी कीमत 900 रुपए घटकर 1,80,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है।

बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली यह बहुमूल्य धातु 1,32,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी, जबकि पिछली बार चांदी की कीमत 1,80,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि अगले सप्ताह फेडरल ओपन मार्केट कमेटी के नीतिगत फैसले से पहले अनुवर्ती खरीद की कमी और बाजार सहभागियों के बीच सतर्कता के रुख के कारण गुरुवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई।

वैश्विक बाजारों में गिरे सोने-चांदी के दाम
वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 0.15 प्रतिशत गिरकर 4,197.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसके अलावा, विदेशी बाजार में हाजिर चांदी 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।