नई दिल्ली। Gold-Silver Price Today: कमजोर डॉलर और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मदों के बीच सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली। मंगलवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 1,800 रुपये बढ़कर 1,15,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई।
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली इस बहुमूल्य धातु की कीमत 1,800 रुपये बढ़कर 1,14,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। वहीं चांदी 570 रुपये की तेजी के साथ 1,32,870 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है।
सोना 406 रुपये हुआ महंगा
सोने के वायदा भाव की शुरुआत मंगलवार को तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 98 रुपये की तेजी के साथ 1,10,277 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,10,179 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 406 रुपये की तेजी के साथ 1,10,585 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। साथ ही, आज इसने 1,10,592 रुपये के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।
चांदी भी ऑलटाइम हाई पर
इस बीच, चांदी भी नए शिखर पर पहुंच गई। हालांकि, चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 94 रुपये की गिरावट के साथ 1,29,336 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,29,429 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 320 रुपये की तेजी के साथ 1,29,749 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। और इस समय इसने 1,29,878 के भाव पर ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।

