नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली के बीच मंगलवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 110 रुपये गिरकर 97,670 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली कीमती धातु 100 रुपये गिरकर 97,250 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) आ गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है।
सात दिनों की तेजी के सिलसिले को तोड़ते हुए मंगलवार को चांदी की कीमत 1,000 रुपये गिरकर 1,07,100 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। घरेलू बाजारों में सोमवार को सफेद धातु 1,000 रुपये बढ़कर 1,08,100 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई थी। यह 13 साल का उच्चतम स्तर था।
अमेरिका के बीच व्यापार की उम्मीदों ने सोने को कमजोर किया
विदेशी बाजारों में हाजिर सोना मामूली बढ़त के साथ 3,329.12 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं हाजिर चांदी 0.3 प्रतिशत गिरकर 36.64 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि अमेरिका-चीन के बीच व्यापार की उम्मीदों ने सोने को कमजोर किया। चीन और अमेरिका के बीच मंगलवार को लंदन में व्यापार वार्ता हो रही है। इसने दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच समझौते की आशा बढ़ गई है।

