Gold Silver Price: सोना फिर हुआ महंगा, चांदी स्थिर रही, जानिए आज के भाव

0
22

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में सोमवार को लगातार पांचवें सत्र में तेजी देखने को मिली। आज सोने का भाव 110 रुपये बढ़कर 80,660 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। शुक्रवार को सोना 80,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सोने की कीमतों में 1,660 रुपये या 2.1 प्रतिशत की तेजी आई और यह 80,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत शुक्रवार को 110 रुपये बढ़कर 80,260 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, “कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के कारण रुपया कमजोर होकर 86.61 पर पहुंच गया, जिससे सोने की कीमतों में तेजी आई।

त्रिवेदी ने कहा, रुपये में गिरावट से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों को समर्थन मिला, जिससे वैश्विक संकेतों का असर बढ़ा। हालांकि, सोमवार को चांदी लगातार दूसरे सत्र में 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, कॉमेक्स सोना वायदा 10.70 डॉलर प्रति औंस गिरकर 2,704.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘पिछले सप्ताह 1.95 प्रतिशत की बढ़त के बाद हाजिर सोने की कीमतें स्थिर हैं। मुद्रास्फीति की आशंकाओं के कारण कीमतों में उछाल आया है।