Gold Silver Price: सोना फिर बेलगाम, चांदी स्थिर, जानिए आज के भाव

0
16

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: मजबूत वैश्विक रुख के बीच बुधवार को राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 820 रुपये बढ़कर 98,490 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली इस बहुमूल्य धातु का भाव 750 रुपए बढ़कर 98,000 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया।

आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की तेज खरिदारी ने भी सोने को सहारा दिया। वहीं चांदी की कीमतें 1,07,100 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 12.09 डॉलर प्रति औंस या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 3,334.69 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं वैश्विक बाजारों में हाजिर चांदी 0.5 प्रतिशत गिरकर 36.34 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि टैरिफ संबंधी अनिश्चितता की चिंता ने सोने की मांग को मजबूत किया। यह नई चिंता फेडरल कोर्ट के फैसले के बाद आई, जिसने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को टैरिफ जारी रखने की मंजूरी दी।

इसने अमेरिका और चीन के बीच सकारात्मक व्यापार वार्ता की उम्मीदों को कमजोर कर दिया। कमोडिटी बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, रूस-यूक्रेन युद्ध से उत्पन्न भू-राजनीतिक तनाव और मध्य पूर्व में बढ़ते संघर्ष ने सुरक्षित संपत्ति के रूप में सोने की मांग बढ़ रही है।

कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला ने कहा कि बाजार सहभागियों का ध्यान आगामी अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आंकड़ों पर रहेगा। इससे मौद्रिक नीति के दृष्टिकोण के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी।