Gold Silver Price: सोना-चांदी सर्वकालिक उच्च स्तर पर, जानिए आज के भाव

0
13

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: भारत में सोने की कीमत 9 सितंबर मंगलवार को 1,10,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई। इसकी प्रमुख वजह वैश्विक बाजार है, जहां निवेशक कीमती धातुओं की मांग बढ़ रही है। इसका सीधा असर भारतीय बाजारों पर देखने को मिल रहा है।

एक्सिस म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट के अनुसार 2025 में कीमती धातुओं में तेजी बनी हुई है। वैश्विक बाजार में सोने का भाव 3,475 डॉलर प्रति औंस और चांदी 40 डॉलर
प्रति औंस पर है। चांदी की कीमतें अपने 13 साल के उच्चतम स्तर पर हैं।

MCX पर चांदी की कीमतें मंगलवार को फिर से तेजी के साथ कारोबार करते हुए अपने रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गईं। यह उछाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की बढ़ती कीमतों और मजबूत मांग की वजह से आया है।

MCX पर चांदी की कीमतें 0.5% बढ़कर 1,26,200 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर पहुंच गईं, जबकि पिछले सत्र में यह 1,26,730 रुपये के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर को छू चुकी थी। साल 2025 में अब तक, चांदी ने निवेशकों को 45% से अधिक का शानदार रिटर्न दिया है, जो सोने और शेयर बाजार से कहीं अच्छा प्रदर्शन है।

तेजी की वजह
एक्सिस म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट के अनुसार सोने की कीमतें इसलिए बढ़ी हुई हैं, क्योंकि डॉलर इंडेक्स फरवरी 2025 में 110 से गिरकर 97.7 पर आ गया है। ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के साथ फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती संभावना है। दूसरा अनिश्चित वैश्विक भू-राजनीति, ट्रेड वॉर और अमेरिकी राजनीतक में दबाव से निवेशक सोने में निवेश बढ़ा रहे हैं। वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में मांग तीन प्रतिशत बढ़कर 1,249 टन रही। वहीं भारतीय बाजार में सोना 1 लाख प्रति 10 ग्राम पार कर गया, जिसके बाद ग्राहक पुराना सोना बेच रहे हैं। वहीं 9 कैरेट (37% शुद्धता) सोने के आभूषण में शामिल करने और हॉलमार्किंग बढ़ाने से इसमें मांग बढ़ी है।

सोने का आउटलुक
रिपोर्ट के अनुसार सोना 2025 में $3,400 से $3,600 प्रति औंस के दायरे में रहने की संभावना है। अगर अमेरिकी नीतिगत अनिश्चितता समाप्त हो जाती है या वैश्विक ट्रेड वार की परेशानी कम होती है, तो सोने की कीमतों में तेज गिरावट तो नहीं आएगी, थोड़ा बहुत करेक्शन यानी कीमतें कम होने की संभावना है।