Gold Silver Price: सोना-चांदी के दाम हुए बेलगाम, जानिए आज की कीमतें

0
12

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: वैश्विक बाजारों में मजबूत मांग के बीच बुधवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 260 रुपये बढ़कर 99,260 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली पीली धातु मंगलवार को 70 रुपये बढ़कर 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली पीली धातु 100 रुपये बढ़कर 98,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गई। वहीं, बुधवार को चांदी की कीमत 1,900 रुपये बढ़कर 1,02,100 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई। पिछले बाजार सत्र में सफेद धातु 1,00,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि वैश्विक व्यापार से अनिश्चितताओं और भू-राजनीतिक तनावों के कारण बुधवार को सोने में थोड़ा सकारात्मक रुख दिखा। इससे कीमती धातु की सुरक्षित निवेश अपील को सहारा मिला।

केंद्रीय बैंक सोना जोड़ना जारी रखेंगे
वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना 9.43 डॉलर प्रति औंस या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 3,362.6 डॉलर प्रति औंस हो गया। अप्रैल में, केंद्रीय बैंकों ने वैश्विक भंडार में कुल 12 टन सोना जोड़ा। हालांकि, खरीद की गति पिछले महीने की तुलना में 12 प्रतिशत धीमी हो गई । गांधी ने कहा कि खरीद में गिरावट के बावजूद, केंद्रीय बैंक अपने भंडार में सोना जोड़ना जारी रखेंगे।