नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: टैरिफ की चिंताओं और कमजोर रुपये के कारण सोने की कीमत लगातार सातवें सत्र में मजबूत रही। मंगलवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 400 रुपये की बढ़त के साथ 1,06,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई।
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 400 रुपये बढ़कर 1,05,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत 100 रुपये बढ़कर 1,26,100 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
पिछले सात सत्रों में सोने की कीमत
पिछले सात सत्रों में सोने की कीमत 5,900 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ चुकी है। चालू कैलेंडर वर्ष में सोने की कीमतें 34.35 प्रतिशत बढ़ी हैं। यह 31 दिसंबर, 2024 को 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं।
पिछले तीन सत्रों में चांदी की कीमत
पिछले तीन सत्रों में चांदी की कीमतों में 7,100 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई है। इस साल अब तक चांदी ने सोने से बेहतर प्रदर्शन किया है। दिसंबर 2024 के अंत में 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर से अब तक चांदी में 40.58 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है।
सोना सर्वकालिक उच्च स्तर पर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, न्यूयॉर्क में हाजिर सोना अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर से फिसलकर 3,477.41 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। कारोबार के दौरान, पीली धातु 3,508.54 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई।

