Gold Silver Price: सोना एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम के पार, चांदी भी महंगी

0
25

नई दिल्ली। स्टॉकिस्टों की मजबूत खरीदारी के कारण मंगलवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 1,000 रुपये की तेजी के साथ एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गयी। इसी के साथ 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला यह कीमती धातु चार सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,00,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,000 रुपये बढ़कर 99,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी की कीमतें भी 3,000 रुपये बढ़कर 1,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है।

वैश्विक बाजार में गिरी कीमतें
इस बीच, वैश्विक बाजारों में सोना हाजिर 0.28 प्रतिशत गिरकर 3,387.42 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर चांदी भी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38.89 डॉलर प्रति औंस रह गई।

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा कि कॉमेक्स पर सोने का कारोबार 3,395 डॉलर से 3,383 डॉलर के बीच सीमित और अस्थिर दायरे में हुआ। यह व्यापार सौदों या प्रमुख वैश्विक घटनाक्रमों से नए संकेतों के अभाव को दर्शाता है।