नई दिल्ली। Gold Silver Price today: आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली के बीच मंगलवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 1,200 रुपये गिरकर 1,00,170 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,100 रुपये घटकर 99,450 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया। अ
खिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है। पिछले बाजार सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली यह बहुमूल्य धातु 1,01,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। वहीं, मंगलवार को चांदी की कीमत 100 रुपये बढ़कर 1,07,200 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई। सोमवार को चांदी की कीमत 1,07,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
संघर्ष विराम की खबरों ने सोने पर डाला असर
वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर गिरावट के साथ 3,380.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.44 प्रतिशत बढ़कर 36.47 डॉलर प्रति औंस हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि इस्राइल-ईरान तनाव को लेकर संघर्ष विराम की संभावना ने सोने के व्यापारियों के बीच मंदी की भावना को बढ़ा दिया है। यह बदलाव उन खबरों के बाद आया है, जिसमें कहा गया कि ईरान इस्राइल के साथ बढ़ते तनाव के लिए सक्रिय रूप से कूटनीतिक समाधान की कोशिश कर रहा है।

