Gold Silver Price: वायदा बाजार में सोना चांदी औंधे मुंह गिरे, जानिए आज के खुले भाव

0
31

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: घरेलू वायदा बाजार में सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत में गिरावट देखने को मिल रही है। दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 98,200 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,06,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोने के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज 581 रुपये की गिरावट के साथ 98,807 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 99,388 रुपये था।

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,197 रुपये की गिरावट के साथ 98,191 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 98,807 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 96,422 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,01078 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट आज 257 रुपये की गिरावट के साथ 1,06,502 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,06,759 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 793 रुपये की गिरावट के साथ 1,05,966 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

इस समय इसने 1,0,6,502 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,0,5,905 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,09,748 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया है।