Gold Silver Price: चांदी औंधे मुंह गिरी, सोना भी हुआ सस्ता, जानिए आज के भाव

0
80

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: सोने के दाम में आठ दिन बाद पहली बार गिरावट आई है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, कमजोर वैश्विक रुख के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 100 रुपये गिरकर 83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। इससे सोने की कीमतों में आठ दिनों की तेजी थम गई।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) की 2025 की पहली बैठक और यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) बुधवार और गुरुवार को ब्याज दरों पर फैसला करेगा, जिसका असर सर्राफा कीमतों पर पड़ सकता है। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये चढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर 83,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।

सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत शुक्रवार के बंद भाव 82,700 रुपये प्रति 10 ग्राम से 100 रुपये घटकर 82,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। वहीं, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत 2,000 रुपये घटकर 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। शुक्रवार को यह 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।